कटनी (संवाद)। वन विभाग कटनी तो वैसे ही सुर्खियों में रहता है। कभी वन्य प्राणियों की मौत में तो कभी अवैध उत्खनन और कटाई में लेकिन इस बार वन विभाग के कर्मचारियों ने ही अपने अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल चर्चा का विषय बना दिया है दरअसल वन परिक्षेत्र कटनी अंतर्गत वनकर्मियो ने आज डीएफओ को ज्ञापन सौप कटनी रेंज अधिकारी को क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है।
आपको बता दें, ये वही वन परिक्षेत्र अधिकारी है जिसके ड्राइवर अजय पांडे का एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर अवैध वसूली के आरोप भी लगे थे आज उनके अधिकारी पर यानि रेंजर कटनी पर क्षेत्रीय वन कर्मचारियों ने मानसिक प्रताड़ना आरोप लगाया है। और शासकीय कार्य में करने में असमर्थता जताई है।
Contents
कटनी (संवाद)। वन विभाग कटनी तो वैसे ही सुर्खियों में रहता है। कभी वन्य प्राणियों की मौत में तो कभी अवैध उत्खनन और कटाई में लेकिन इस बार वन विभाग के कर्मचारियों ने ही अपने अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल चर्चा का विषय बना दिया है दरअसल वन परिक्षेत्र कटनी अंतर्गत वनकर्मियो ने आज डीएफओ को ज्ञापन सौप कटनी रेंज अधिकारी को क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है।आपको बता दें, ये वही वन परिक्षेत्र अधिकारी है जिसके ड्राइवर अजय पांडे का एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर अवैध वसूली के आरोप भी लगे थे आज उनके अधिकारी पर यानि रेंजर कटनी पर क्षेत्रीय वन कर्मचारियों ने मानसिक प्रताड़ना आरोप लगाया है। और शासकीय कार्य में करने में असमर्थता जताई है।जी हां, आज वन संरक्षक कटनी आर सी विश्वकर्मा के पास वन विभाग के कटनी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी अपने अधिकारी के खिलाफ ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। वही रेंजर को क्षेत्र से हटाए न जाने पर आंदोलन करने की चेतावती दे डाली फिलहाल देखना ये होगा कटनी डीएफओ कार्यवाही करते है या वनकर्मी आंदोलन।