उमरिया/मानपुर (संवाद) जिले के मानपुर वन परिक्षेत्र में माफियाओं द्वारा जंगल से अवैध लकडी कटाई का मामला सामने आया है।हालांकि वन विभाग की मुस्तैदी से वन माफियाओं के हौसले पस्त हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक जब पूरा क्षेत्र होली के दूसरे दिन फगुआ की मस्ती में दुबे थे, तब मानपुर वन परिक्षेत्र में होली त्योहार के दौरान सक्रिय रहने वाले माफियाओं की जानकारी वन विभाग को मिली थी कि होली के दौरान कई लोगो द्वारा जंगलो से लकड़ी निकालते हैं, जिस पर परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा अपने टीम के साथ रात्रि में गश्ती कर रहे थे जहां रात तकरीबन 2 बजे ग्राम बिजौरी के जंगल की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी लोड कर तेजी से आ रहा था जो वन विभाग के गश्ती दल को देखकर तेजी से ट्रैक्टर भगाने लगा, जिसका पीछा करने के बाद ट्रैक्टर को रोककर चालक से जरूरी दस्तावेज मांगे गए।
ट्रैक्टर चालक द्वारा मौके पर कोई भी दस्तावेज न दिखाने पर तत्काल ट्रैक्टर ट्रॉली को मय लकड़ी जप्ती करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। देर रात वन परिक्षेत्र मानपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।