उमरिया/बांधवगढ़ (संवाद)। जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में अनुभूति कार्यक्रम के दौरान प्रबंधन के द्वारा कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि वनमंत्री विजय शाह का स्वागत गुलदस्ते और फूल मालाओं से किया गया। कार्यक्रम में बहुत सारे स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे।
बच्चो और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वनमंत्री विजय शाह ने कहा कि अब आगे से मेरा स्वागत गुलदस्ते और फूल मालाओं से करने के बजाय पौधा देकर या ज्ञानवर्धक किताबे देकर स्वागत करें।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी का भी स्वागत करें तो गुलदस्ते आदि भेंट नही करे क्योंकि वह सभी लोग गुलदस्ते या मालाऐं फेंक देंगे,और यदि आप लोग उन्हें पौधे या किताबे भेंट करेंगे तो वह पौधे को अपने घर, बगीचे में लगायेगे। जिसे रोज पानी देंगे तब आपको ही याद करेंगे, पौधा बड़ा होकर हम सबकी लाइफ लाइन ऑक्सीजन प्रदान करेंगे। वहीं ज्ञान वर्धक किताबो को पढ़कर जानकारी और ज्ञान को बढ़ा सकेंगे।
Contents
उमरिया/बांधवगढ़ (संवाद)। जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में अनुभूति कार्यक्रम के दौरान प्रबंधन के द्वारा कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि वनमंत्री विजय शाह का स्वागत गुलदस्ते और फूल मालाओं से किया गया। कार्यक्रम में बहुत सारे स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे।बच्चो और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वनमंत्री विजय शाह ने कहा कि अब आगे से मेरा स्वागत गुलदस्ते और फूल मालाओं से करने के बजाय पौधा देकर या ज्ञानवर्धक किताबे देकर स्वागत करें।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी का भी स्वागत करें तो गुलदस्ते आदि भेंट नही करे क्योंकि वह सभी लोग गुलदस्ते या मालाऐं फेंक देंगे,और यदि आप लोग उन्हें पौधे या किताबे भेंट करेंगे तो वह पौधे को अपने घर, बगीचे में लगायेगे। जिसे रोज पानी देंगे तब आपको ही याद करेंगे, पौधा बड़ा होकर हम सबकी लाइफ लाइन ऑक्सीजन प्रदान करेंगे। वहीं ज्ञान वर्धक किताबो को पढ़कर जानकारी और ज्ञान को बढ़ा सकेंगे।वनमंत्री विजय शाह ने कहा कि आप सभी जब भी किसी भी आयोजन में खासकर बर्थडे में लोगो को पौधे जरूर भेंट करें।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कही भी रहे वह प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे है।जिस तरीके से पेड़ पौधों की कमी से ऑक्सीजन घट रही है लोंगो का जीवन ऑक्सीजन की कमी से खतरे में है।इसलिए हम सभी को प्रतिदिन पेड़ लगाने की कोशिश करना चाहिए।प्रतिदिन संभव न हो तब भी किसी आयोजन या अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूर पौधे लगाए।