लोकायुक्त ने चंदिया आरआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही

0
192

उमरिया (संवाद) । जिले के चंदिया नगर में पदस्थ आर आई राजस्व को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा है और आर आई को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है

जानकारी के मुताबिक रीवा लोकायुक्त की टीम ने चंदिया में बड़ी कार्यवाही करते हुए चंदिया नगर में पदस्थ RI  लालमन प्रजापति को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। चंदिया निवासी  फरियादी करीमुल्ला के पैतृक जमीन का सीमांकन करने के एवज आर आई के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी और बिना रिश्वत की वह फरियादी के जमीन का सीमांकन नहीं कर रहा था जिससे परेशान होकर फरियादी करीमुल्ला ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी जिसके बाद शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और प्लान के अनुसार फरियादी करीमुल्ला को उसे रिश्वत की राशि देने की बात कही गई और जैसे ही फरियादी ने आर आई को रिश्वत की राशि दी उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी जिसमें रिश्वत लेते आर आई लालमन प्रजापति को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here