लापरवाही: बच्चो के भविष्य से खिलवाड़, संस्था के परीक्षा फार्म फीड नही करने से 3 छात्र परीक्षा से वंचित

0
696

उमरिया (संवाद)। जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही से तीन छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।संस्था के द्वारा तीन बच्चों का परीक्षा फार्म फीड नही किया गया, जिससे बच्चो का प्रवेश पत्र नही आया। पूरे प्रदेश सहित शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल चंदिया मे 10वीं हाईस्कूल की परीक्षा आज से प्रारंभ हो चुकी है,लेकिन यहां बच्चे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे तो तीन छात्रों को निराशा मिली हाथ लगी स्कूल के प्रिंस सिंह,अतुल पाल और विक्रम सिंह का प्रवेश पत्र नही आने से परीक्षा से वंचित हो गए।

छात्रों ने बताया कि हम दसवी कक्षा के नियमित छात्र है,हम जब परीक्षा देने केद्र पहुंचे लेकिन हमे परीक्षा मे नही बैठने दिया गया।हमको प्रवेश पत्र नही मिला था जिसके बाद छात्रो ने संस्था से जानकारी ली तो कहा गया कि फीस जमा ना होने के कारण आपका प्रवेश पत्र नही आया।

वही छात्रो का कहना है कि हमने समय पर ही फीस जमा कर दी थी..लेकिन संस्था की लापरवाही तीनो छात्रो का भविष्य एक साल पीछे चला गया। तीनो छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर निराश खडे हुए है।छात्रो के अभिभावकों ने बताया कि हम लोगों बच्चो के भविष्य की चिंता है, वही शासकीय बालक हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य एल पी यादव ने बताया कि हमने अपने स्कूल के शिक्षक अब्दुल समद आजाद को परीक्षा संबंधित कार्य सौपा था उनसे प्रतिदिन जानकारी लेने पर उनके द्वारा यह बताया जा रहा था कि सभी फार्म फीड हो गये, कही कोई दिक्कत नही है। इन छात्रो के बारे मे जानकारी ली गई तो बताया गया कि इनकी फीस जमा नही है इसलिए फार्म फीड नही कराया गया। वही इस मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी उमेश घुर्वे ने बताया कि संस्था प्रमुख की लापरवाही है,कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here