हीरा विश्वकर्मा कटनी (संवाद)। मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना 2023 को लेकर महिलाओ को हो रही भारी परेशानी, ई-केवाइसी के लिए केंद्र पहुंची महिलाएं घंटो लाइन पर खड़ी रही और जब नंबर आया तब तक सर्वर डाउन हो गया।
बता दे इस योजना में आधार कार्ड और समग्र आईडी बैंक से लिंक होना अनिवार्य है। जिसको लेकर अब महिलाएं अपने कागज दुरुस्त कराने के लिए लाइन में लगी हुई है और घंटों लाइन में खड़े होने के बाद इनके कागज नहीं बन पा रहे है। दूसरे दिन दोबारा इन्हें लाइन में खड़े होने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लाइन में लगकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल लिंक एवम समग्र आईडी में नाम जुड़वाने के लिए दो दो दिन खड़े होना पड़ रहा है। जिससे महिलाओं के घर का वातावरण भी बिगड़ रहा है।
तश्वीरो में आप देख सकते हैं कि समग्र आईडी केंद्र नगर निगम कटनी में लंबी लाइन मे महिलाएं समग्र आईडी सुधार कराने खड़ी हुई है। महिलाओं का कहना है कि घंटों खड़े होने के बाद इन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। इनका नंबर दो से तीन दिन में लग रहा है। गौरतलब है कि कुछ महिलाओं का कहना है कि आए दिन यहां सर्वर डाउन होने की वजह से लिंक फेल हो जाता है और काफी समय बाद जब सर्वर आता है।और लिंक चालू होता है तब सुचारू रूप से काम चालू होता है। तब तक शाम हो जाती है और ऑफिस बंद हो जाता है।
मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना लाकर महिलाओं को कतार में तो खड़ा कर दिया मगर उनके आधार कार्ड और समग्र आईडी की दुरुस्ती करण के लिए महिलाओं को ज्यादा परेशान ना होना पड़े इस पर विचार नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा एक बैठक कर डी.बी.टी एनेविल कराए जाने हेतु बीएल बीसी की बैठक आयोजित कर समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने एसडीएम सीईओ जनपद को निर्देशित किया है।