शहडोल (संवाद)। जिले के जयसिंहनगर इलाके में लगातार हांथियों के दल के द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जंगली हाथी ग्रामीण इलाके के गांवों में घुस रहे है और अब ग्रामीणों के घरों को तहस-नहस कर रहे है।
बीती रात बांसा गॉव में जंगली हांथियों के दल ने कई घरों को निशाना बनाया है। हालांकि इस बार किसी ग्रामीण की जान तो नही गई लेकिन उनके आशियाने को हांथियों ने धराशाई कर दिया और घर मे रखे अनाज को खा गए। हांथियों के लगातार उत्पात मचाने से इलाके के दर्जनों गॉव में दहशत का माहौल है लोग अपने खेत बाड़ी जाने में डरे सहमे हुए है। वन विभाग,जिला प्रशासन और पंचायत विभाग के कर्मचारी जंगली हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है और ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन खेत और महुआ बीनने जंगल की ओर जाने की मनाही है। बावजूद इसके अब जंगली हाथी गांवों की ओर रुख कर रहे है जिससे ग्रामीणों और उनके घरों की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण है।

बता दे कि बीते 2 दिन में जंगली हाथियों ने 5 लोंगो को कुचलकर मौत के घाट उतार दिए था जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है घटना के बाद प्रशासन आगे आकर हांथियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए और हांथियों को उसी तरफ ले जाने की कोशिश में है जिधर से यह हांथियों का दल आया था।