उमरिया (संवाद)। पूरे जिले में इस बात के चर्चा का विषय बना हुआ है कि धारणाधिकार के तहत लोगों को उनके भू-अधिकार पट्टे को लेकर लोंगो से रेड क्रॉस के नाम ली गई रकम की बड़े पैमाने में हेराफेरी की गई है।जबकि उस राशि को रेडक्रॉस के खाते में जमा ही नही कराई गई। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में रेडक्रॉस के खाते में महज 1 लाख के आसपास की राशि मौजूद है। जिससे सवाल यह उठता है कि आखिर इतनी बड़ी राशि को लेकर कौन भाग गया ?
जानकारी के मुताबिक पूर्व कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के स्थानांतरण के दूसरे दिन बैक डेट में धरण अधिकार के तहत लोगों को पट्टा दिए जाने का क्रम शुरू हुआ। जिसमे कलेक्टर के मातहत बाबू के द्वारा पट्टे के लिए आवेदन किये लोंगो को फोन लगाकर या अन्य किसी माध्यम से बुलाया गया और उनसे रेडक्रॉस के नाम लाखो रुपये वसूले गए। जबकि वह पैसा रेडक्रॉस में जमा ही नही कराया गया जिसके बाद बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर वह पैसा कहाँ चला गया। इस संबंध में लोंगो का मानना है कि रेडक्रॉस का पैसा धारणाधिकार का काम देख रहे दर्शिमा नामक बाबू के द्वारा लिया जाता रहा है तो वह भारी भरकम लाखो की राशि उसी बाबू के पास होनी चाहिए या फिर कहीं स्थानांतरण हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अपने साथ तो नही ले भागे ऐसी चर्चा पूरे शहर में आम हो चुकी है।
दर्शिमा बाबू और आरआई प्रजापति में नोंक झोंक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धारणाधिकार के तहत पट्टे के लिए लोंगो से रेडक्रॉस के नाम वसूली गई भारी भरकम राशि की हेराफेरी का मामला जब मीडिया में आया उसके बाद धारणाधिकार का काम देख रहे कलेक्ट्रेट में पदस्थ दर्शिमा बाबू और इसी मामले में नाप जोख की जिम्मेदार नजूल शाखा में पदस्थ आर आई प्रजापति में नोंक झोंक हुई है। बताया गया कि रेडक्रॉस की राशि को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई है। दोनो एक दूसरे से यह कहते सुना गया है की कुछ पैसा तुम मिलाओ और कुछ पैसा मैं मिलता हूँ और इसे रेडक्रॉस में जमा करना है। अब सवाल यही है कि अगर यह बात सही है तो दोनो कर्मचारी भी इस हेराफेरी में शामिल है।
अपुष्ट सूत्र तो इसकी भी जानकारी दे रहे इस मामले का संज्ञान नवागत कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने लिया है और उन्होने दोनों कर्मचारियों को फटकार भी लगाई है।इसके अलावा धारणाधिकार की सारी फाइलें उनके सामने लाने को कहा गया है। जिले और शहर के लोंगो के द्वारा कलेक्टर महोदय से इस पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।