रघुनाथ गंज की जनता सड़को पर, पानी दो,पानी दो की मांग को लेकर किया चकाजाम

Editor in cheif
3 Min Read
हीरा विश्वकर्मा,कटनी (संवाद)। शहर के घंटाघर इलाके   रघुनाथगंज वॉर्ड के सैकड़ो नगर वासियों ने अपने हाथों में पानी के बर्तन,डिब्बे लेकर पानी की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया। जीसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुँच गया।
आम जनता के द्वारा पानी दो, पानी दो के नारों को बुलंद कर रहे आंदोलन में जिले के काँग्रेस के वरिष्ठ नेता व स्थानीय कार्यकर्ता भी ररघुनाथगंज वॉर्ड वासियों के साथ कंधे-कंधे से मिलाकर खड़े थे। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस के घंटो समझाने की कोशिश की गई लेकिन वॉर्डवासी मानने को तैयार नही थे। चक्काजाम मे जहां महिलाएं बच्चो के द्वारा हाथों में पानी के बर्तन लिए नगर निगम के खिलाफ जमकर नारबेजी कर प्रर्दशन की। नगर निगम के आश्वाशन के बाद वार्डवासियों ने आंदोलन समाप्त किया है।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिथिलेश जैन ने बताया कि रघुनाथ गंज वार्ड शहर का मध्य स्थल है यहां पर नागरिक महिलाएं व बच्चे पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज हैं जिसके लिए हम 1 महीने से मांग कर रहे थे कि ट्यूबवेल लगाकर पानी की पाइप लाइन से जुड़े लेकिन दुर्भाग्यवश नगर निगम कोई भी व्यवस्था नहीं कर पा रहा है उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस वार्ड के पार्षद भाजपाई हैं इस शहर का विधायक और सांसद भी भाजपाई हैं जिससे हमें पूरी उम्मीद थी कि यह लोग पानी की समस्या को हल करेंगे लेकिन धिक्कार की बात है कि जनता के वोट से कुर्सी पाने वाले आज एसी में बैठे हैं और प्यासी जनता पानी दो पानी दो की मांग कर रही है जो कि एक शर्मनाक बात है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि टैंकरों की व्यवस्था हमने अपने स्तर पर की है लेकिन नगर निगम ने कोई व्यवस्था नहीं बनाई है।
वहीं नगर निगम के कमिश्नर सत्येंद्र धाकरे ने बताया कि पानी का संकट शहर में है। जनता पानी की मांग कर रही है, हमारे द्वारा ट्यूबबेल कराकर और टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा हैं। घंटाघर क्षेत्र में बोर कराने की मांग की गई है जिसके लिए टेस्ट करा कर बोर कराने की प्रक्रिया की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि बरगी डैम के दायीं तट की नहर से पानी लाने का प्रयास कर रहे हैं। नदी के आसपास भी बोर कराकर पानी लाने का प्रयास जारी है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *