जिले में युवती के साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले से जहां जिले भर की महिलाएं डरी सहमी है। वहीं अपराधियों के बढ़ते मनोबल से पुलिस महकमे पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक बीते 26 अक्टूबर को 6 लोगो ने एक युवती के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
थाना प्रभारी रघुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के द्वारा थाना कोतवाली में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट की गई कि लगभग 1 माह पूर्व वह टीकमगढ़ आई थी। जहां उसकी अरविंद साहू से जान पहचान हो गई थी । अरविंद साहू ने उसे किराए से एक मकान दिला दिया था । दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को रात्रि लगभग 8 बजे राहुल यादव मोटरसाइकिल से कमरे पर आया और बोला कि अरविंद साहू ने उसे अपनी साइट पर बुलाया है।
तब वह राहुल यादव के साथ साइट पर चली गई थी । साइट पर अरविंद साहू, राधे राय, राजा खरे, हल्कू रैकवार, कल्लू यादव बैठे खा पी रहे थे। जहां यह सभी ने मिलकर उसे जबरदस्ती निर्वस्त्र किया और फिर उसके साथ मारपीट कर बलात्कार तथा अप्राकृतिक कृत्य किया गया।
पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी गणों अरविंद साहू, कल्लू यादव, राजा खरे, राधे राय, राहुल यादव तथा हल्कू रैकवार के विरुद्ध धारा 342 294 323 376 (2) छ 377 506 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा सभी आरोपी गणों को अभिरक्षा में लिया जा चुका है।