MP संवाद: बीते कुछ समय से प्रदेश में मीडिया में छप रही खबरों को लेकर अधिकारी वर्ग दूरी बना रहे हैं। वहीं अधिकारियों को जिन खबरों का संज्ञान लेकर कार्यवाही किया जाना चाहिए उसमें अधिकारी बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं कई बार अधिकारियों के द्वारा यह भी कहा और सुना गया है की खबर छपे या ना छपे हमें कोई लेना देना नहीं है।
इन्हीं सब बातों को लेकर मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अखबार, न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया में आई खबरों को लेकर अधिकारी सजग हो जाएं और खबरों का संज्ञान लें। खबर सही है तो उस पर कार्यवाही करें और अगर सही नहीं है तो उसका खंडन भी करें। लेकिन यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा कि मीडिया में कुछ भी चलता रहे और अधिकारी अपने कान और आंख बंद किए रहे। इस पर उन्होंने कहा है कि अगर पूरे प्रदेश के किसी भी जिले से मीडिया में कोई खबर आई और संज्ञान नहीं लिया गया तो वह स्वयं एक्शन लेंगे।
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से किसी भी विभाग की कोई खबर आती है, या खबर छपती है तो उसका लेना-देना उसी विभाग के अधिकारियों का होता है। फिर अधिकारी यह कैसे मान लेते हैं कि हमें कोई लेना देना नहीं है। यह जवाबदेही तय की जानी चाहिए और खबर की सत्यता तक जाकर सही खबर पाए जाने पर एक्शन भी लिया जाना चाहिए। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि हमें क्या लेना देना है। आखिर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उसी विभाग की खबर से बेखबर कैसे हो सकते हैं। क्या यह जवाबदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री या अन्य मंत्री गणों की है।
उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए सिर्फ जनसंपर्क विभाग जिम्मेदार नहीं माना जाएगा। कई सारे ऐसे काम हैं जो अच्छे भी होते हैं उन कामों को भी मीडिया में लाया जाना चाहिए और कहीं कोई कमी या कोई लापरवाही होती है तो उस पर भी जिम्मेदार के ऊपर एक्शन होना चाहिए। आज का समय वह नहीं रह गया जब इन सब चीजो की जरूरत नहीं थी। लेकिन अब सोशल मीडिया का जमाना है और मीडिया में अच्छी खबरें भी आनी चाहिए और लापरवाही या कमी की खबरें की सत्यता का पता लगाकर उसकी जांच करा कर दोषी या लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर एक्शन होना चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग के द्वारा नशा मुक्ति और अपराध को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही को मीडिया के माध्यम से सबके सामने लाया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग की तारीफ भी की है। सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार के जनोपयोगी कार्यक्रम चलते हैं उसकी ब्रांडिंग करना विभागों की जिम्मेदारी है। सिर्फ जनसंपर्क के भरोसे न रहें। जो नवाचार या अच्छा काम करें उसे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अपडेट करते रहे।