टीकमगढ़ (संवाद)। शहर के पुरानीटेहरी मोहल्ला के पास महेंद्र सागर तालाब किनारे एक नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला है। मंगलवार सुबह जैसे ही राह चलते लोगों ने नवजात के शव को देखा तो तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी लगते ही एएसआई रघुराज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार महेंद्र सागर तालाब किनारे बने बाइपास रोड के पास मंगलवार सुबह एक नवजात बच्ची के शव को देखा गया। स्थानीय रत्नेश पांडे ने बताया कि मोहल्ले में जैसे ही नवजात का शव पड़ा होने की खबर फैली तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मोहल्ले वालों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्वाई के बाद नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में नवजात बच्ची का शव 7 से 8 माह का लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई उजागर होगी। इसके साथ ही पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि नवजात के शव को आखिर किसने तालाब किनारे फेंका है।