मां ज्वालादेवी उचेहरा वाली भक्तो की भर्ती है भंडार,शक्तिपीठ उचेहरा धाम नवरात्रि की धूम,12 को ऐतिहासिक होगा जवारा जुलूस

Editor in cheif
6 Min Read

कौशल विश्वकर्मा उमरिया। 9893833342

उमरिया (संवाद )। माँ ज्वाला उचेहरा वाली का स्थान वैसे बहुत प्राचीन हैं जो ग्राम उचेहरा से पूर्व दिशा की ओर घोड़छत्र नदी के किनारे बांधवगढ़ के विकराल घने जंगल के बीच माँ ज्वाला विराजमान थीं। बहुत समय से उचेहरा एवं आस-पास के ग्रामों के निवासी समय-समय पर इस स्थान पर पहुंच कर पूजन अर्चन किया करते थे। चैत्र नवरात्रि में जवारे स्थापित किये जाते थे माँ ज्वाला यंहा विलुप्त अवस्था में मौजूद थी। इसी स्थान पर अब से एक दशक पूर्व वर्ष 2006-07 में माँ ज्वाला जी के मंदिर का निर्माण उचेहरा ग्राम के निवासियों द्वारा किया गया।

कथानुसार: उचेहरा ग्राम के निवासी  भंडारी सिंह माँ ज्वाला जी के अनन्य भक्त है, जो घोड़छत्र नदी के किनारे बाधवगढ़ के घने और विकराल जंगल में नित-प्रतिदिन सुबह शाम माँ ज्वाला जी की पूजा करने जाया करते थे। माँ ज्वाला उनकी भक्ति से अति प्रसन्न होकर एक दिन स्वप्न में आकर बोली, वत्स मैं तुम्हारी भक्ति से अति प्रसन्न हूँ, मांगों तुम्हें क्या चाहिए वत्स ? भंडारी जी ने सर्वप्रथम माँ ज्वाला जी को हाथ जोड़कर प्रणाम किये तथा बोले माँ मुझे धन दौलत और दुनिया की तमाम सुख सोहरत से कोई सरोकार नहीं हैं।

माँ आपका दर्शन पाकर मेरा जीवन धन्य हो गया, आपने दर्शन देकर मेरी भक्ति को पूर्ण कर दिया। माँ ने कहा, बेटा जो भक्त सच्चे दिल से मेरी भक्ति और सेवा करता हैं, मैं उसकी हर मनोकामना पूर्ण करती हूँ। भंडारी जी ने कहा माँ मुझे सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि मैं यूं ही आपकी भक्ति और सेवा ताउम्र करता रहूँ और वर दें माँ कि आप शक्ति रूप में हमारे बीच सैदव उपस्थित रहे, ताकि मेरी श्रद्धा और भक्ति में कोई कमी न आने पाये। माँ ज्वाला जी ने कहा ऐसा ही होगा।

घोड़छत्र नदी के किनारे उस करौंदा पेड़ के नीचे जंहा मैं आदिकाल से विलुप्त अवस्था में विराजमान थी, वँहा पर मेरा पुनः प्रादुर्भाव होगा। तुम इस स्थान पर माँ ज्वाला जी की एक मंदिर का निर्माण करवाओ और मेरी भक्ति इसी तरह निःस्वार्थ भाव से करते रहो तथा माँ ज्वाला शक्ति पीठ धाम का प्रचार प्रसार करो। आगे का मार्ग मैं स्वंय प्रशस्त करती रहूंगी। भंडारी जी ने कहा माँ आपके आज्ञा का पालन इस भक्त द्वारा अवश्य होगा।

माँ ज्वाला ने कहा वत्स इस स्थान पर जो भक्त पूर्व श्रद्धा, विश्वास और सच्चे दिल से किसी भी प्रकार की मनोकामना करेगा, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी। कोई भी भक्त इस स्थान से खाली हाथ नहीं लौटेगा। भंडारी जी ने माँ ज्वाला जी को हाथ जोड़कर प्रणाम कर कहा : आपकी लीला अपरम्पार है, माँ आपको शत शत नमन। इसके पश्चात एक दिन भंडारी जी ने समस्त ग्रामवासियों को बुलाकर माँ ज्वाला जी द्वारा स्वप्न में बताई गई सारी बातों को बतायें तथा मंदिर निर्माण का प्रस्ताव रखा। सभी ग्रामवासी बहुत प्रसन्न हुए, और कहा हमें और हमारे ग्राम को धन्य करने वाली जगत जननी माँ ज्वाला जी के हर आज्ञा का पालन श्रद्धा, आस्था और पूर्ण लगन के साथ पूर्ण किया जाएगा। इस प्रकार सभी के सहयोग से वर्ष 2006-07 में माँ ज्वाला जी के मंदिर का निर्माण कराया गया।

शक्तिपीठ उचेहराधाम में जवारा कलशों की स्थापना 4 अप्रेल को विधिविधान से की गई। अलग-अलग दिनों में मंदिर में पांच हजार से ज्यादा जवारा कलशों की स्थापना की जाएगी। सप्तमी को यहां पंचमी मनाई जाएगी और तब तक यहां कलशों की स्थापना होती रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान पुजारी भंडारी सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को यहां पूजन के साथ कलश स्थाना शुरू कर दी गई है और अलग-अलग दिन के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ज्वाला धाम उचेहरा में नवरात्र के तीसरे दिन स्थापना की जाती है और इसी गणना के साथ विसर्जन का कार्यक्रम भी यहां होता है।

12 को होगा विसर्जनः इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के बड़े पुजारी भंडारी सिंह ने बताया कि उचेहरा धाम का जवारा विसर्जन 12 अप्रेल को किया जाएगा। इसी दिन रात्रि 8.30 बजे भजन गायक संजीवन टांडिया छत्तीसगढ़ द्वारा देवी जागरण कराया जायेगा। समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से कार्यक्रमो मे पहुंच कर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।उन्होंने बताया कि मंदिर में सप्तमीं 10 अप्रेल को मनाई जाएगी और सप्तमी की शाम मां ज्वाला काली के रूप में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगी। अष्टमी को महागौरी के रूम में मां का श्रंगार होगा। मंदिर में आरती सुबह साढ़े चार बजे और शाम साढ़े सात बजे होगी। उचेहरा धाम में ज्वारा कलशों का शुल्क 101 रूपये, ज्योति कलश तेल 501 रूपये और ज्योति कलश घी का शुल्क 1001 रूपये तय किया गया है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *