महिलाओं के शह पर लगातार बढ़ रहा अवैध गांजे का व्यापार,एक चंदिया की समेत दो महिलाएं गिरफ्तार

Editor in cheif
2 Min Read
जीआरपी पुलिस शहडोल की कार्यवाही
उड़ीसा से लाकर शहडोल में थी खपत करने की तैयारी
मोहम्मद शकील शहडोल (संवाद)।  जीआरपी पुलिस को बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ने में सफलता मिली है। जीआरपी पुलिस ने इस मामले में एक पुरुष आरोपी सहित दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 किलो गांजा बरामद किया है। यह कार्यवाही गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3:00 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 2-3 में जांच के दौरान की गई। एक आरोपी अनेज उर्फ अनुज पटेल 30 साल निवासी बरही जिला कटनी तथा एक महिला आरोपी 30 वर्षीय निवासी छतरपुर तथा एक चंदिया जिला उमरिया निवासी 19 वर्षीय महिला के पास मौजूद तीन ट्राली बैग संदिग्ध अवस्था में मिले। तलाशी ली गई जिसमें 2 ट्राली में 15–15 किलो तथा 1 में 10 किलो गांजा बरामद हुआ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका उप निरीक्षक दलित बढ़ाई सहायक उपनिरीक्षक जेठू सिंह आरक्षक प्रीति विश्वकर्मा रवि सिंह राम लोटन भीम शार तोमर मैं महत्वपूर्ण भूमिका इस कार्यवाही में निभाई है।

इधर भी गांजे की कार्यवाही 

सोहागपुर पुलिस ने भी गांजे की कार्यवाही की है पुलिस ने बताया कि 2 महिलाओं को 2 ट्राली बैग के साथ कोनी मुड़ना नदी के पास से पकड़ा है जिनके ट्राली बैग की तलाशी लेने पर 24 किलोग्राम गांजा मिला है।
सुहागपुर पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं उमरिया जिले की है जिसमें हेमा राव व केता शर्मा शामिल है जिनके खिलाफ पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *