महाकाल लोक के लोकार्पण का हुआ सीधा प्रसारण, मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ हुए कार्यक्रम आयोजित जिले भर में मंदिरों की सजावट की गई

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर जिले भर में उत्साह का वातावरण है, जिले भर के मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया संवारा गया है, दोपहर से ही मंदिरों में भजन पूजन एवं अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बड़ी संख्या में जन सैलाब मंदिरों में पहुँच रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन तथा लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था जिला प्रशासन व्दारा की गई है।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिव नारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा भक्त जनों ने सागरेश्वर नाथ भगवान की पूजा अर्चना की, इसके बाद मंदिर परिसर में अतिथियों व्दारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस अवसर विष्णु दिवेदी व उनके दल व्दारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शंभू खट्टर, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, विनय मिश्रा, नगरपालिका उमरिया के पार्षद गण, तहसील दार चिरामन,मुख्य नगरपालिका अधिकारी, एवं समस्त स्टाफ, संजय तिवारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, पुजारी तथा भक्तजन उपस्थित रहे।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव स्वयं कार्यक्रमों की मानीटरिंग की जा रही है। साथ ही हर मंदिर के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं।

इस अवसर पर मणिबाग मंदिर महरोई, सगरा मंदिर उमरिया, सिद्ध बाबा मंदिर भरौला , शिव मंदिर सिलौड़ी , अमोल आश्रम ठूठाकुदरी , श्रीराम मंदिर पीपल चौक , उंचेहरा ज्वाला माता मंदिर, विरासिनी मंदिर तहसील पाली, बूढ़ी माता मंदिर चंदनिया , महामृत्युजंयमंदिर एमपीईबी कालोनी मलियागुड़ा , छपरौड़ आश्रम, मड़िया माता का मंदिर मानपुर, दशरथ घाट भमरहा , अमरपुर मेला के बगल मे बड़े हनुमान जी का मंदिर अमरपुर मार्कण्डेय ग्राम पड़खुरी, ज्वालामुखी आश्रम रोहनिया माला, दुधरिया मंदिर पुरी पनपथा , शिव चंडिका मंदिर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।
महामृत्युंजय मंदिर मंगठार हुआ महाकाल लोक का सीधा प्रसारण

आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा  विधि विधान से पूजा अर्चना कर की गई इसी के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के समस्त मंदिरों में पूजा अर्चना कीर्तन भजन की गई इसी तारतम्य में महामृत्युंजय मंदिर प्रकाश नगर मंगठार में पूजा अर्चना कर लाइव प्रसारण के माध्यम से माननीय मोदी जी का पूजा अर्चना कार्यक्रम देखा गया इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा श्री अर्जुन सिंह सैयाम जी, सरपंच मलियागुडा श्रीमती लक्ष्मी बाई जी, जनपद सदस्य श्रीमती रूपा राजेश त्रिपाठी जी, श्री लोकनाथ सिंह जी सहित सभी श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

बीरसिंहपुर पाली ग्राम पंचायत गोरैया  पाली प्रोजेक्ट कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में पाली थाना से सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, आरक्षक नारायण राठौर, युवा हिमांशु  तिवारी, नरेश प्रजापति, आयुष खंडेलवाल राहुल सिंह साहिल पटेल सागर, शर्मिला साहू शिल्पा सेन , वंशिका सिंह सेजल सेन रानी गौतम एवं सैकड़ों की संख्या में भक्तों की उपस्थित  में दीप प्रज्वलित किया गया।

Contents
उमरिया (संवाद)। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर जिले भर में उत्साह का वातावरण है, जिले भर के मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया संवारा गया है, दोपहर से ही मंदिरों में भजन पूजन एवं अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बड़ी संख्या में जन सैलाब मंदिरों में पहुँच रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन तथा लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था जिला प्रशासन व्दारा की गई है।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिव नारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा भक्त जनों ने सागरेश्वर नाथ भगवान की पूजा अर्चना की, इसके बाद मंदिर परिसर में अतिथियों व्दारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस अवसर विष्णु दिवेदी व उनके दल व्दारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शंभू खट्टर, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, विनय मिश्रा, नगरपालिका उमरिया के पार्षद गण, तहसील दार चिरामन,मुख्य नगरपालिका अधिकारी, एवं समस्त स्टाफ, संजय तिवारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, पुजारी तथा भक्तजन उपस्थित रहे।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव स्वयं कार्यक्रमों की मानीटरिंग की जा रही है। साथ ही हर मंदिर के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं।इस अवसर पर मणिबाग मंदिर महरोई, सगरा मंदिर उमरिया, सिद्ध बाबा मंदिर भरौला , शिव मंदिर सिलौड़ी , अमोल आश्रम ठूठाकुदरी , श्रीराम मंदिर पीपल चौक , उंचेहरा ज्वाला माता मंदिर, विरासिनी मंदिर तहसील पाली, बूढ़ी माता मंदिर चंदनिया , महामृत्युजंयमंदिर एमपीईबी कालोनी मलियागुड़ा , छपरौड़ आश्रम, मड़िया माता का मंदिर मानपुर, दशरथ घाट भमरहा , अमरपुर मेला के बगल मे बड़े हनुमान जी का मंदिर अमरपुर मार्कण्डेय ग्राम पड़खुरी, ज्वालामुखी आश्रम रोहनिया माला, दुधरिया मंदिर पुरी पनपथा , शिव चंडिका मंदिर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।महामृत्युंजय मंदिर मंगठार हुआ महाकाल लोक का सीधा प्रसारणआज मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा  विधि विधान से पूजा अर्चना कर की गई इसी के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के समस्त मंदिरों में पूजा अर्चना कीर्तन भजन की गई इसी तारतम्य में महामृत्युंजय मंदिर प्रकाश नगर मंगठार में पूजा अर्चना कर लाइव प्रसारण के माध्यम से माननीय मोदी जी का पूजा अर्चना कार्यक्रम देखा गया इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा श्री अर्जुन सिंह सैयाम जी, सरपंच मलियागुडा श्रीमती लक्ष्मी बाई जी, जनपद सदस्य श्रीमती रूपा राजेश त्रिपाठी जी, श्री लोकनाथ सिंह जी सहित सभी श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।बीरसिंहपुर पाली ग्राम पंचायत गोरैया  पाली प्रोजेक्ट कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में पाली थाना से सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, आरक्षक नारायण राठौर, युवा हिमांशु  तिवारी, नरेश प्रजापति, आयुष खंडेलवाल राहुल सिंह साहिल पटेल सागर, शर्मिला साहू शिल्पा सेन , वंशिका सिंह सेजल सेन रानी गौतम एवं सैकड़ों की संख्या में भक्तों की उपस्थित  में दीप प्रज्वलित किया गया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *