मोहम्मद शकील,शहडोल। पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी पपौंध जेपी शर्मा एवं पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के आरोपी को मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
थाना पपौंध में दिनांक 23-02-22 को फरियादिया की रिपोर्ट पर हीरालाल उर्फ उदयलाल के विरुद्ध दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था । पपौंध पुलिस और साइबर सेल शहडोल के सहयोग से आरोपी हीरालाल उर्फ उदयलाल पिता महेश साकेत उम्र 20 साल निवासी ग्राम धनही थाना खड्डी जिला सीधी को जिला सीधी के थाना रामपुर क्षेत्रांतर्गत से मात्र 6 घंटे की अवधि में गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पपौंध जेपी शर्मा, उनि० सुरेंद्र शर्मा, सउनि० एहसान खान, साइबर सेल प्रभारी अमित दीक्षित एवं आरक्षक नबी खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।