मंत्री मीना सिंह ने मासूम गौरव के परिजनो से मिलकर घटना के प्रति जताया दुख

Editor in cheif
1 Min Read

उमरिया (संवाद)। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम बड़छड़ में शोकाकुल  द्विवेदी परिवार के यहां पहुंचकर घटना के प्रति दुख प्रकट किया एवं ढांढ़स बंधाया। गौरतलब है कि गौरव दुबे उम्र 4 साल वर्ष की बोरवेल मे गिरने से मौत हो गई थी। उन्होने परिवार को हर संभव दिलाने का आश्वासन दिया है।

इसके साथ ही आवास योजना ,गरीबी रेखा वा पात्र सदस्य को पेंशन दिलाने तथा रेस्क्यू के दौरान वहां के आस पास किसानों की फसल नुकसानी का मुआवजा के लिए आर आई पटवारी को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि फसल का सर्वे करके किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए । इस अवसर पर  विमल शर्मा , इंद्रभान त्रिपाठी , मौजीलाल चौधरी , केशव गुप्ता,  दिनेश गुप्ता ,  शक्ति चरण द्विवेदी , रामप्रसाद विश्वकर्मा , कैलाश पटेल , तीरथ विश्वकर्मा   ओम प्रकाश गुप्ता , रामचंद्र सोनीजी,एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *