उमरिया (संवाद)। प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की जानकारी मिली है बंगाल की खाड़ी में एक तरह का चक्रवाती घेरा विकसित हो गया है जो 48 घंटे बाद यानी मंगलवार से प्रदेश के कई जिलों में लगातार दो दिनों तक बारिश होने के आसार हैं जिसमें मानसून उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में पहुंचेगा इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में 2 दिनों तक बारिश हो सकती है और इसी के साथ प्रदेश से मानसून की विदाई भी हो सकती है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्टूबर से एमपी के पूर्वी क्षेत्र सहित कई जिलों में बारिश के साथ चमक और गरज के साथ बिजली गिरने के संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग में चेतावनी देते हुए 4,5 और 6 अक्टूबर को प्रदेश भर में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा बनने से पूर्वी मध्य प्रदेश सहित प्रदेश के अन्य जिलों में 4 अक्टूबर से बारिश की संभावना बनी हुई है।
इस दौरान पूरे मध्यप्रदेश में भी बादल छाए रहेंगे और पश्चिमी इलाके में भी बूंदाबांदी और बिजली गिरने के आसार हैं। प्रदेश के जबलपुर सहित कटनी, शहडोल, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, उमरिया, रीवा, सतना और सिंगरौली जिलों में कही कही भारी बारिश की चेतावनी है। इसके साथ ही चंबल क्षेत्र और बुंदेलखंड, बघेलखंड में कहीं-कहीं बारिश होगी। प्रदेश में अगले 24 घंटे में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के संभावना जताई गई है।
जिसमें 4 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सिंगरौली, रीवा, सतना, मंडला, डिंडोरी, कटनी और जबलपुर के जिलों में बारिश उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से होकर पूर्वी मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी और फिर इसके बाद प्रदेश के अन्य इलाकों में मानसून सक्रिय होगा। प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के कुछ इलाकों में भी बूंदाबांदी के साथ कई जगह बारिश होने के आसार संभावना जताई जा रही है। साथ ही इसके बाद मानसून की विदाई भी हो सकती है।