भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कटनी में 17 दिसंबर को, सीएम शिवराज, बीडी शर्मा,ज्योतिरादित्य सहित कई दिग्गज होंगे शामिल,कलेक्टर और एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Contents
कटनी (संवाद)। जिले में पहली बार मध्यप्देश भाजपा की कार्यकारिणी बैठक 17 दिसंबर को कटनी में आयोजित होना प्रस्तावित है। जिसमें प्रदेश सहित देश के कई भाजपा के दिग्गज शामिल होंगे। सीएम शिवराज के कटनी जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दी अलर्ट मोड पर है और उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड की व्यवस्था का जायजा लिया है।बताया जा रहा है कि जनसंघ की स्थापना के बाद पहली बार कटनी जिले में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हो रही है। इस संबंध में बैठक प्रभारी और सतना महापौर योगेंद्र ताम्रकार ने कटनी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कटनी जिले में बरगवां स्थित निर्मल छाया गार्डन में होना प्रस्तावित है। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज शामिल होंगे।इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कटनी प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बरगवां स्थित निर्मल गार्डन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री प्रसाद ने सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों से संबंधित निर्देश भी दिया। उन्होंने झिंझरी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचकर भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण हरि सिंह, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे, विद्युत विभाग के अधिकारी सी.एस.पी. विजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी और जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, मृदुल उपाध्याय, रणवीर कर्ण, अभिषेक तार्म्रकार, गुड्डा जैन, तनवीर खान आदि मौजूद रहे।
Leave a comment