भाजपा की मनमानी का खामियाजा भुगत रहा देश, कांग्रेस के घर-घर अभियान मे प्रदेश महासचिव अजय सिंह हुए शामिल

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया/नौरोजाबाद (संवाद)। कांग्रेस द्वारा संचालित घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत गत दिवस क्षेत्र की ग्राम पंचायत चरगवां मे सघन जनसंपर्क किया गया। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर ग्रामीणजनो को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की नासमझी और मनमानी का खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है। अपने कार्पोरेट मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिये पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने मिल कर ऐसी नीतियां लागू की हैं, जिससे किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी सहित हर कोई परेशान है। मंहगाई और बेरोजगारी ने गरीब व मध्यम वर्ग को मुसीबत मे डाल रखा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीते कई दशकों से हजारों लोगों को रोजगार देने वाली जिले की कालरियां बंद हो रही हैं। नई खदाने निजी हाथों मे सौंपी जा रही है। यही हाल रहा तो प्रायवेट कम्पनियां बड़ी-बड़ी मशीनो से कुछ ही सालों मे पूरा कोयला खोद कर ले जायेंगी और स्थानीय लोगों को खण्डहर के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। अब समय आ गया है कि ऐसी अहंकारी व जनविरोधी सरकार को उखाड़ कर फेंक दिया जाय।
पीएम आवास योजना मे पक्षपात
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री सिंह, अर्जुन सिंह धुर्वे, परागू कोल आदि नेताओं ने भाजपा सरकारों पर जनता से धोखाधड़ी और पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा पीएम आवास योजना के तहत जहां शहरी हितग्राहियों को ढाई लाख रूपये मिल रहे हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों को डेढ़ लाख से भी कम राशि मिल रही है। उन्होने कहा कि एक तरफ सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने का दावा करते नहीं थकती तो दूसरी ओर किसानो के लिये बीज और खाद की लागत निकालना मुश्किल हो रहा है।
अनेक ग्रामीणो ने ली सदस्यता
अभियान के दौरान अनेक ग्रामीणो ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस मौके पर कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष हुसैन लारा, मण्डलम अध्यक्ष रमेश सिंह परस्ते, लेखराम सिंह, मंगल सिंह, बाबू साहू, पंचम सिंह, सरपंच केशकली, नंदलाल सिंह रणछोड़ सिंह, जगन झारिया, रामकृपाल विश्वकर्मा, रामधनी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *