बड़ी खबर: विलुप्त वन्यजीव पेंगोलिन के अवशेष सहित 1आरोपी गिरफ्तार,पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही

Editor in cheif
2 Min Read
कटनी (संवाद)। जिले में लगातार वन्यजीवों के शिकार और उनके अंगों की तश्करी के मामले सामने आते रहते है। वहीं 3 अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति वन्यजीवों के अवशेषों को कटनी में बेचने की फिराक में सूचना प्राप्त होते ही  श्री सुनील कुमार जैन एसपी कटनी , श्री अभिजीत रॉय चौधरी क्षेत्रीय उपनिदेशक वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, श्रीमती सीमा द्विवेदी, संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम कुंडम परियोजना मंडल जबलपुर के निर्देशानुसार डब्लू सी सी बी, कटनी पुलिस, उड़नदस्ता दल कुंडम परियोजना मंडल जबलपुर एवं परियोजना परिक्षेत्र बड़वारा  संयुक्त टीम का गठन किया गया।
मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के लिए संयुक्त टीम रवाना हुई लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कटनी से बड़वारा मार्ग पर मझगवां गांव के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल पर देखा गया संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों का रोकने का प्रयास किया गया इस दौरान मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहा किंतु उसका साथी टीम द्वारा पकड़ लिया गया पूछने पर उसने अपना नाम विकास महतो बताया उसका थैला खोलने के लिए कहा गया थैला खोलने पर उसके पास से विलुप्त प्राणी जो कि अनुसूची प्रथम में आता है पैंगोलिन के अवशेष प्राप्त हुए सामान्य एवं संदिग्ध व्यक्ति को आगे की कार्यवाही हेतु परियोजना परीक्षेत्र बड़वारा कार्यालय लाकर वन्य जीव (संरक्षण )अधिनियम 1972 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 66/1644 दिनांक 3.4. 2022 जारी किया गया उक्त प्रकरण को आगामी कार्रवाई हेतु विवेचना में लिया गया।

Contents
कटनी (संवाद)। जिले में लगातार वन्यजीवों के शिकार और उनके अंगों की तश्करी के मामले सामने आते रहते है। वहीं 3 अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति वन्यजीवों के अवशेषों को कटनी में बेचने की फिराक में सूचना प्राप्त होते ही  श्री सुनील कुमार जैन एसपी कटनी , श्री अभिजीत रॉय चौधरी क्षेत्रीय उपनिदेशक वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, श्रीमती सीमा द्विवेदी, संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम कुंडम परियोजना मंडल जबलपुर के निर्देशानुसार डब्लू सी सी बी, कटनी पुलिस, उड़नदस्ता दल कुंडम परियोजना मंडल जबलपुर एवं परियोजना परिक्षेत्र बड़वारा  संयुक्त टीम का गठन किया गया।मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के लिए संयुक्त टीम रवाना हुई लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कटनी से बड़वारा मार्ग पर मझगवां गांव के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल पर देखा गया संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों का रोकने का प्रयास किया गया इस दौरान मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहा किंतु उसका साथी टीम द्वारा पकड़ लिया गया पूछने पर उसने अपना नाम विकास महतो बताया उसका थैला खोलने के लिए कहा गया थैला खोलने पर उसके पास से विलुप्त प्राणी जो कि अनुसूची प्रथम में आता है पैंगोलिन के अवशेष प्राप्त हुए सामान्य एवं संदिग्ध व्यक्ति को आगे की कार्यवाही हेतु परियोजना परीक्षेत्र बड़वारा कार्यालय लाकर वन्य जीव (संरक्षण )अधिनियम 1972 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 66/1644 दिनांक 3.4. 2022 जारी किया गया उक्त प्रकरण को आगामी कार्रवाई हेतु विवेचना में लिया गया।इस कार्यवाही में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया एवं कंजर्वेशन को सोसाइटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संपूर्ण कार्यवाही में कटनी पुलिस विभाग से श्री नीरज दुबे एनकेजे थाना प्रभारी, राजेंद्र तिवारी, शशिकांत करोसिया, दीपक तिवारी, दिनेश करोसिया, डब्लू सी सी बी से श्री चतुर्वेदी एवं मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम उड़नदस्ता प्रभारी श्री तिमरेश इवने, परियोजना परीक्षेत्र अधिकारी श्री एम.पी. द्विवेदी ,संतोष पयासी, राजबहादुर मुकेश शुक्ला, भरत तिवारी शामिल रहे हे।
इस कार्यवाही में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया एवं कंजर्वेशन को सोसाइटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संपूर्ण कार्यवाही में कटनी पुलिस विभाग से श्री नीरज दुबे एनकेजे थाना प्रभारी, राजेंद्र तिवारी, शशिकांत करोसिया, दीपक तिवारी, दिनेश करोसिया, डब्लू सी सी बी से श्री चतुर्वेदी एवं मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम उड़नदस्ता प्रभारी श्री तिमरेश इवने, परियोजना परीक्षेत्र अधिकारी श्री एम.पी. द्विवेदी ,संतोष पयासी, राजबहादुर मुकेश शुक्ला, भरत तिवारी शामिल रहे हे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *