शहडोल (संवाद)। उमरिया जिले के मानपुर के 3 युवक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर केशवाही थाने से लगभग 25 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर तहसील में स्थित रामदहा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे, जिसमे मानपुर निवासी दीपक गुप्ता,भोला गुप्ता एवं एक अन्य की डूबने से तीनो युवकों की मौत की खबर है ।
बता दे कि बीते कुछ महीनों से रमदधा फॉल को लेकर पर्यटकों में उत्साह व पिकनिक पार्टी का चलन तेजी से बढ़ा है , आज होली के दूसरे दिन परिवा के अवसर पर पूरे अंचल से सैकड़ों की संख्या में यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे।
रमदधा फॉल में पानी के गिराब के ठीक नीचे जब युवक नहा रहे थे उसी दौरान तीनो युवक पानी के गड्ढे में सरक गए और वही उनकी मौत हो गई। काफी मशक्कत करने के बाद अन्य साथियों ने पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।