उमरिया (संवाद)। दोपहर 11 बजे से मासूम को सुरक्षित बोरवेल से निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, घटना की जानकारी के बाद से ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी प्रमोद सिन्हा और एडीजी डीसी सागर घटना स्थल मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन की पल पल की जानकारी ले रहे है।
बोरवेल अपडेट: 29 फिट गहरे गड्ढे में उतरे एडीजी और कलेक्टर, रेस्क्यू का लिया जायजा, 12 घंटे हुए मासूम को बोर में फंसे

जानकारी के मुताबिक पोकलेन मशीन की मदद से SDRF की टीम ने घटना स्थल के करीब 29 फिट का गहरा गड्ढा कराया है, और इस गहरे गड्ढे में टीम उतरेगी और किसी तरह धीरे धीरे बोर वाले गहरे गड्ढे तक पहुंचेगी। इसके बाद ऊपर की मिट्टी हटाकर बच्चे को निकालने का प्रयास किया जायेगा।इस बीच बोर वाले गड्ढे को 29 फिट के नीचे पूरा सील कर दिया जायेगा, जिससे ऊपर की मिट्टी गिरने से बच्चा और नीचे न सरक जाए।
खोदे गए 29 फिट के गहरे गड्ढे में पोकलेन के बकेट की मदद से एडीजीपी डीसी सागर और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव 29 फिट गहरे गड्ढे में उतरकर पूरी चीजों को गहराई से समझा है,और टीम को ज़रूरी निर्देश दिए है।घटना के 11 घण्टे बाद गहरे गड्ढे में मासूम की हालत क्या होगी समझ से परे है, इस पूरे मामले में जिस गम्भीरता से प्रशासन जुटा है बस बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया जाए तो मेहनत सफल हो जायेगी। जिले भर के लोगो की दुआएं मासूम के साथ है।
Leave a comment