बॉयफ्रेंड के घर के सामने गर्लफ्रेंड ने डाला डेरा,शादी के लिए अड़ी युवती बोली भले जान क्यो चली जाए

0
705
(संवाद)। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के घर के सामने डेरा डाल दिया है। और किसी भी कीमत पर वहां से हटने को तैयार नही है।उसका कहना है कि शादी तो इसी से करूँगी भले ही जान क्यो न चली जाए।इसमे सबसे चौकाने वाला वाकया यह कि युवती के साथ उसके परिजन भी उस लड़के के घर के सामने धरने पर बैठे है। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने के बाद भी लड़की वहां से हटने को तैयार नहीं है।
युवती ने बताया कि सरकारी कॉलेज बैढन में 3 साल पहले रंजीत साह उम्र 23 वर्ष से मुलाकात हुई थी। एक ही कॉलेज में होने से दोनों में बातचीत होने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गई। इस बीच युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा। अब वह शादी करने से मना कर रहा है। युवती के अनुसार कुछ दिन पहले थाने में शिकायत के बाद वह शादी के लिए राजी हो गया था, लेकिन अब अपनी बात से मुकर रहा है।

परिवार के साथ धरने पर बैठी युवती 

युवती के परिजन भी उसके साथ रंजीत के घर के सामने धरने पर बैठे हैं। परिजनों का कहना है कि रंजीत बीते 3 साल से शादी का झांसा देकर बेटी से संबंध बनाता रहा। समाज में बदनामी ना हो इसलिए शादी करना चाहते हैं, लेकिन रंजीत और उसके परिजन शादी से इंकार कर रहे हैं। इसके पहले बरगवां थाने में शिकायत की गई थी जिसके बाद शादी के लिए समझौता हो गया था।

युवती ने दी आत्महत्या की धमकी 
युवती का कहना है कि अब चाहे जान ही क्यों ना चली जाए, यहां से नहीं हटूंगी। युवती ने आत्महत्या करने की भी धमकी दी है। मौके पर पहुंची पुलिस भी लड़की को समझाने की कोशिश में लगी रही। पुलिस ने युवती को शिकायत करने के लिए कहा है जिसके बाद युवक पर कार्यवाही की जाएगी।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है लड़की शादी करना चाह रही है। लेकिन लड़के के परिजन इंकार कर रहे हैं। दोनों पक्षों को समझाया गया है फिर भी अगर लड़का नहीं मानता तो वह युवती की शिकायत के आधार पर कार्यवाही करेंगे।
Source:dainik bhaskar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here