उमरिया (संवाद)। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोड़ार में करींब 50 वर्षीय मुन्नू पिता डोमारी बैगा को टांगी से हमला कर हत्या जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है।जानकारी के मुताबिक इस वारदात को गांव के ही परमदास पिता बसन्ता बैगा उम्र 24 वर्ष ने अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस सगे-सम्बन्धी एवम स्थानीय ग्रामीणों से गहन पूछताछ कर रही है,जल्द ही आरोपी के गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
दरअसल आरोपी परमदास के बहन की फोटो मृतक के पुत्र बल्लू बैगा ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी,जिस वजह से आरोपी भाई नराज़ था। और यही मुख्य वजह थी जिस कारण आरोपी ने पुत्र के द्वारा की गलती का बदला आरोपी ने उसके पिता से लिया है।बताया गया है कि घटना से पूर्व शुक्रवार की देर रात मामले की जानकारी पर आरोपी मृतक के घर आया था,और बहन की फोटो अपलोड करने को लेकर विवाद कर रहा था। हालांकि लोंगो के समझाने बुझाने पर किसी तरह मामले को ठंडा किया गया,और आरोपी को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया था,परन्तु बाद में आरोपी फिर मृतक के घर पहुंचा और मुन्नू बैगा पर टांगी से जोरदार प्रहार कर हत्या जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दिया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पीएम कराया है और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा है। मृतक की 6 बेटियां भी है जिनका घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है वही इस घटना से गांव में मातम पसरा है।