बेखौफ माफियाओ के हौसले बुलंद ,चौकी में घुस वनकर्मियों को लाठी डंडो से पीटा

बुरहानपुर (संवाद)। मध्यप्रदेश में सरकार के द्वारा माफियाओ के खिलाफ लगातार कार्यवाही के बाद भी वह बेखौफ होते नजर आ रहे है।बुरहानपुर जिले वन मंडल रेणुका वन डिपो पर अतिक्रमणकारियों ने हमला करके अपने चार साथियों को छुड़ा ले गए। हमले में एक महिला कर्मी सहित अन्य वन कर्मियों को चोटें आई है।
वन विभाग के द्वारा बुरहानपुर वन परीक्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले चार आरोपियों को पकड़कर पूछताछ के लिए रेणुका डिपो लेकर लाया गया था और उनसे पूछताछ की जा रही थी उसी दौरान 50 से अधिक अतिक्रमणकारी मौके पर पहुंच गए जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। सभी ने मिलकर वनकर्मियों पर हमला कर दिया और डंडों से वनकर्मियों के साथ मारपीट की। जिसमें महिला वनकर्मी सहित अन्य वन कर्मियों को चोटे आई है। हमलावरों ने अपने साथियों को छुड़ाकर अपने साथ लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी के बाद डीएफओ अनुपम शर्मा वह रेणुका डिपो पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। लेकिन जब तक थाना लालबाग और शिकारपुरा का बल मौके पर पहुंचा हमलावर वहां भाग चुके थे।इसके बाद पुलिस के द्वारा आरोपियों की धर पकड़ की गई जिसमें सभी आरोपियों को गणपति थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर ली गई है।
Leave a comment