बुढार थाने में लंबे समय से लावारिस हालत में पड़े वाहनों की होगी नीलामी

मोहम्मद शकील, शहडोल। जिले के थाना बुढार जिला शहडोल के बुढार थाना परिसर में लंबे समय से लावारिस हालत में 10 मोटरसाइकिल, 197 साइकिल रखे हुए हैं वाहनों की सर्वजनिक नीलामी दिनांक 24/02 /22 को 11:00 बजे थाना परिसर बुढार में निष्पादित की जाएगी उपरोक्त समस्त वाहनों की सार्वजनिक नीलामी बोली लगाकर की जावेगी जो व्यक्ति नीलामी में भाग लेना चाहते हैं वह थाना प्रभारी बुढार जिला शहडोल के समक्ष अपना नामांकन दिनांक 24/02/22 को 11:00 बजे के पूर्व करा सकते हैं उक्त वाहनों की अवलोकन थाना बुढार परिसर में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा सकता है ! नीलामी की शर्तें प्रथक से नामांकन फार्म के साथ उपलब्ध कराई जावेगी।
साथ ही वाहन के स्वामित्वदारो को सूचित किया जाता है कि नीलामी दिनांक 24/02/22 के पूर्व मूल दस्तावेजों सहित थाना में उपस्थित होकर अपना स्वामित्व अधिकार प्रस्तुत करें नियत तिथि तक उपस्थित ना होने पर वाहन की नीलामी कार्रवाई निष्पादित की जावेगी !नियत तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा !जप्तशुदा वाहनों की सूची थाना बुढार जिला शहडोल पर आकर देख सकते हैं।
Leave a comment