छतरपुर (संवाद)। जिले में बीजेपी के विधायक के भाई के ऊपर एक नाबालिक छात्रा ने संगीन आरोप लगाए है।छात्रा का कहना है विधायक का भाई लगभग 1 साल से उसके साथ उसे डरा धमकाकर जबरन शारीरिक संबंध बना रहा है।छात्रा पुलिस थाने जाकर शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन विधायक भाई होने के कारण कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
जिले के चंदला विधानसभा के बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के भाई के द्वारा एक नाबालिग छात्रा के साथ लगातार कई महीने शारीरिक शोषण करने का आरोप हैं।नाबालिग पीड़िता छात्रा का आरोप है कि विधायक का भाई कमलेश प्रजापति ग्यारह महीने से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है वह उससे धमकाकर उससे संबंध बनाता है इतना ही उसने यूपी के महोबा के एक होटल में उससे जबरदस्ती संबंध बनाये है और वह अपने विधायक भाई की धमकी देता है।
जबकि पूरे मामले की शिकायत छात्रा ने लवकुशनगर थाने में की है। लेकिन थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नही की है। जिससे परेशान होकर वह एसपी आफिस में शिकायत करने पहुंची थी। लेकिन पुलिस अधिकारी नहीं मिलने से वह शिकायत नहीं दे पाई।
चूंकि मामला बीजेपी पार्टी से जुड़ा है। इसलिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से जब यह सवाल किया गया तब उनका जबाव था कि पुलिस, प्रशासन और कानून अपना काम करता है। चाहे विधायक हो या कोई और जिस पर आरोप लगे हैं चाहे कोई भी दल का वह विधायक हो यदि सत्यता है तो कानून अपना काम करेगा ।