मोहम्मद शकील, ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल/धनपुरी। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिनांक 14- 02-2022 से 28-02-2022 तक यातायात प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है !प्रदेश में वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है !जबकि सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम करने हेतु माननीय सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं इनमें होने वाली मृत्यु की संख्या में प्रतिवर्ष 10% कमी किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है l सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार चालानी कार्यवाही धनपुरी पुलिस के द्वारा की जा रही है !
इस अभियान में धनपुरी पुलिस द्वारा बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने पर 25 लोगों का चालान काट 6250 रुपए और वाहन चालन के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले 17 लोगों का चालान 10500 रुपए एवं तेज गति से वाहन चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 6000 रुपए चालान काटा गया ! इस अभियान में धनपुरी पुलिस लगातार कार्यवाही करते हुए कुल 42 वाहनों की चालान काट 22750 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई ! उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी धनपुरी संजय जायसवाल, गुलाम हुसैन ,राजेंद्र तिवारी, राजा बागरी गजेंद्र सिंह, शंकर प्रजापति, शंभू सिंह, अशोक सिंह,अजय सिंह, रामजी गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही !