डिंडौरी (संवाद)। जिले में बारिश के पानी से नदी नाले उफान पर है।ऐसे में लापरवाही बरतना या नजर अंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे ही एक घटनाक्रम डिंडौरी जिले में देखने को मिला जहां एक अनियंत्रित कार बारिश के पानी से उफनाते नाले में जा घुसी और 2 लोंगो की मौत हो गई। वहीं मंडला से जो तश्वीरें सामने आई है कि इतनी सारी घटनाएं होने के बाद भी लोग जानबूझकर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे है और पुल के ऊपर से बह रहे पानी को देखकर भी उसे पार करने पर अमादा रहते है।
जानकारी के मुताबिक डिंडौरी जिले से दुखद घटना सामने आई है जहां एक अनियंत्रित कार बारिश से उफनाते नाले में जा गिरी जिसमे एक महिला समेत 2 लोंगो की मौत हो गई। घटना डिंडौरी जिले के अमरकंटक से जबलपुर मार्ग की बताई जा रही है जिसमे कार सवार जमगांव से अमेरा जा रहे थे तभी रास्ते मे अमेरा घाट के पास कार अनियंत्रित हो गई और नाले में जा घुसी। चूंकि इस समय बारिश का दौर जारी है और नदी नाले उफान पर है इस कारण कार नाले में तेज बहाव और बारिश के पानी से उफनाते नाले में समा गई और पानी मे डूबने से 2 लोंगो की मौत हो गई है। बारिश थमने और नाले में पानी कम होने के बाद पुलिस को जानकारी के बाद लोंगो और पुलिस के द्वारा तलाश शुरू की गई जिसमे कार सवार एक महिला की लाश तेज बहाव में बह गई थी जिसका शव आधा किलोमीटर दूर से बरामद किया गया है।
वहीं दूसरी तश्वीर मंडला जिले से आई है जहां एक पुल के ऊपर से उफनाती नदी से कुछ पैदल लोग नदी पार करते देखे जा रहे है। जबकि प्रदेश के कई जिलों से अनहोनी होने की घटनाएं लगातार आ रही है बावजूद इसके लोग लापरवाही करते नजर आते है।चूंकि इस समय बारिश का हाई अलर्ट है और लागातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है वही लागातार लोंगो के द्वारा लापरवाही की तश्वीरें भी सामने आ रही है। यह ताजा तश्वीर मंडला के निवास से कालपी जाने वाले सड़क मार्ग की है। जहां लगातार हो रही बारिश के पानी से गौर नदी उफान पर है और नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है नदी का पानी नदी पर बने पुल के ऊपर से बह रहा है। प्रशासन के द्वारा लोंगो को लाख समझाइस के बाद भी लोग मानने को तैयार नही है और अपनी जान की बाजी लगाकर उफनाते नदी नालों को पार करने से परहेज नही करते है और यही कारण है कि कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो जाता है।