कटनी (संवाद)। जिले के स्लीमनाबाद के हरदुआ गांव में हुई एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। युवक की हत्या उसके पिता के द्वारा आरोपी की बहन से 3 साल पहले किए गए अभद्र व्यवहार के बदले में की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि 26 मार्च 2022 को छोटू उर्फ आकाश पिता रतिराम कोल आगनबाडी के पास मृत अवस्था में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के ही सनत कोल नामक युवक से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपी सनत वारदात करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 3 वर्ष पहले छोटू उर्फ आकाश के पिता ने उसकी बहन से अभद्र व्यवहार किया था, जिसके कारण दोनों परिवार में मनमुटाव था। इसी वजह से उसने छोटू उर्फ आकाश की धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी पुलिस ने हत्या के आरोप में सनत कोल को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की विवेचना जारी की है।
Source:bhaskar