उमरिया (संवाद)। जिले का बहुचर्चित वन विकास निगम के रेंजर पर महिला ने दुष्कर्म सहित कई गंभीर आरोप लगाए है,जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित महिला ने उमरिया कलेक्टर से कर कार्यवाही करने की मांग की थी,जिस पर कलेक्टर ने पीड़ित की शिकायत को जांच के लिए पुलिस को फारवर्ड कर दिया था,वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पीड़ित आवेदिका अनावेदक रेंजर राजेश्वर पयासी सहित मामले में अन्य लोंगो के बयान दर्ज किए जा रहे है।
मामले की विवेचना अधिकारी त्रिवेणी मसराम ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के बाद उसका बयान दर्ज किया गया है जिसमें उस महिला के द्वारा उसके साथ घटना होना बताया गया है, इसके साथ ही पीड़ित महिला के साथी अन्य महिलाओं एवं चौकीदार के भी बयान लिए जा चुके है,अनावेदक रेंजर राजेश्वर पयासी के भी बयान दर्ज कर लिए गए है, अभी कुछ और लोंगो के बयान लेना बाकी है,सभी के बयान के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।