बडी अपडेट: गोल्ड लोन बैंक डकैती मामला 2 आरोपी दशरमन के जंगल मे पकड़ाए,1 कट्टा सहित,3 बाइक और नगदी बरामद

Contents
कटनी (संवाद)। पूरे जिले और संभाग को हिला देने वाला मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े 7 करोड़ की कीमत 15 किलो सोना और 3.5 लाख की डकैती मामले में पुलिस को सफलता की किरण मिली है। पुलिस को कुंडम के दशहरमन के जंगल में डकैती में शामिल दो आरोपियों को पकड़ा है और उनके पास से एक कट्टा एक जिंदा कारतूस कारतूस सहित ₹20000 नगद सहित डकैती में उपयुक्त 3 बाइक बरामद की है। पुलिस इसे एक सफलता के रूप में मान रही है पुलिस का मानना है कि पकड़े गए दो आरोपियों के निशानदेही पर अन्य बाकी बचे चार आरोपी शीघ्र ही पकड़ लिए जाएंगे।मामले में पुलिस को मिली सफलता के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में कल शनिवार को सुबह डकैती की जानकारी के बाद एडीजी के निर्देश पर पूरे जिले और संभाग के पुलिस बदमाशों को पकड़ने रवाना हुई थी इसके लिए 5 टीमों का गठन भी किया गया था और टीमों को अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बाइक में सवार होकर भागे बदमाश के लोकेशन से पता चला कि कुंडम के आसपास के जंगल इलाके की तरफ भागते हुए जानकारी मिली थी।पुलिस ने इसके लिए अन्य जिलों की पुलिस टीम को भी इस बात की इत्यादि गई जिसमें मंडला जिले के निवास पुलिस ने इस पूरे मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसने रात भर निवास और दशमन के जंगल में सर्चिंग करती रही। जिसके बाद दो आरोपियों की धरपकड़ की गई है जिसमें उनके पास से डकैती में प्रयुक्त 3 बाइक एक कट्टा एक जिंदा कारतूस सहित ₹20000 बरामद किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ पर बताया गया कि यह कुल 6 लोग थे और यह पूरी गैंग बिहार प्रदेश की है जिसन घटना को अंजाम देकर सोना सहित नगदी लेकर फरार हो गए हैं।पुलिस का मानना है कि पकड़े गए दो आरोपियों की निशानदेही और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने बिहार प्रदेश के पुलिस से भी बातचीत की है। हालांकि पकड़े गए आरोपियों के पास से महज ₹20000 ही मिल सके हैं। बाकी की राशि और पूरा सोना लगभग 15 किलो कीमत लगभग 7 करोड़ और 3:50 लाख की नगदी लेकर अन्य चार बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह गैंग बिहार प्रदेश की है और यह लोग इसी तरीके की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं इसके पहले उदयपुर जिले में भी वारदात की गई थी।कटनी से हीरा विश्वकर्मा
Leave a comment