बड़े हादसे का इंतजार कर रही है धनपुरी नगरपालिका ?

मोहम्मद शकील शहडोल/धनपुरी। जिले के अंतर्गत धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में बीती रात्रि इमामबाड़ा के समीप सड़क के किनारे बड़ा गड्ढा होने के कारण एक तीन पहिया ऑटो गड्ढे में जा घुसा और एक बड़ा हादसा होते-होते टला l ऑटो के गड्ढे में जाते ही ऑटो में सवार यात्री इधर उधर गिरने लगे जिस पर इमामबाड़ा के समीप बैठे भाजपा अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष तबरेज खान, युवा कांग्रेस जिला महासचिव मोहम्मद साबिर ,युवा समाजसेवी सनी सिंह ,युसूफ खान, फैज खान, टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष मोहम्मद अख्तर तुरंत आगे बढ़ कर ऑटो को गड्ढे से निकाला और फिर ऑटो में सवार यात्रियों को चोटे भी आई जिस पर इन सभी ने मिलकर उन्हें शासकीय चिकित्सालय धनपुरी ले जाकर उपचार कराया।
सड़क किनारे बड़े गड्ढे, नजर नही आते नगर पालिका को
प्राप्त जानकारी के अनुसार इमामबाड़ा चौराहे के पास सड़क किनारे एक बड़ा गड्ढा है जिस पर सड़क से आवागमन करने वाले वाहनों को निकलने में भी मुश्किलें होती हैं लेकिन बताया यह भी जाता है कि सड़क किनारे हुए गड्ढे की जानकारी नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर अब तक उनके द्वारा इसे बंद कराने का कार्य नहीं किया गया और यह गड्ढा किसी परिवार के लिए नासूर ना बन जाए जिस पर नगर पालिका के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है । बीते दिन हुए दुर्घटना में यात्रियों को गंभीर चोट तो नहीं आई लेकिन अगर देखा जाए तो जल्द ही अगर इस गड्ढे को नहीं बंद कराया गया तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती ।
Leave a comment