बड़ी खबर:16 किलो गोल्ड सहित 3.5 लाख की लूट,मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े डकैती

Contents
कटनी (संवाद)।जिला मुख्यालय में दिन दहाड़े डकैती की बड़ी घटना प्रकाश में आई है। जिसमे बरगवां कटनी इलाके में स्थित गोल्ड लोन के बैंक में 6 नकाबपोशों के द्वारा हथियार से लैस होकर 3.5 लाख रुपये नगदी के साथ 16 किलो सोना की लूट को अंजाम दिया है।शहर के पाश इलाके बरंगवा में मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक में सुबह साढ़े दस बजे के लगभग छे बदमाशो ने रिवाल्वर की नोक पर बैंक के अंदर कर्मचारियों से डकैतों ने ढाई से तीन लाख नगद एवं 16 किलो सोना लेकर चंपत हो गए जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिली आनन-फानन जिले का पुलिस बल बैंक पहुंचा और पुलिस जांच में जुट गई।कर्मचारियो द्वारा बताया जा रहा है कि यूबक आये और धक्का देकर अंदर घुस आए और कट्टे अड़ाकर मारपीट करते हुए डकैतों ने सोना नगदी सहित लूट कर ले गए जिस तरह इस पाश इलाके डकैती की घटना को अंजाम दिया तथा जिस तरह से शहर में लूट चोरी और गोली की बारदात हो रही है उससे तो यही लगता है कि पुलिस का भय खत्म हो चुका है।कटनी से हीरा विश्वकर्मा
Leave a comment