बड़ी खबर: मेडिकल कॉलेज में विवाद का मामला, नफीस ट्रेवल्स की 50 बसों के थमें पहिए, पुलिस कर रही है सीजिंग की कार्यवाही

Contents
शहडोल (संवाद)। जिले के बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब के नशे में कॉलेज परिसर के अंदर घुसकर मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस और जिला प्रशासन की आरोपियों के विरुद्ध संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई की जा रही है। जहां मामले के मुख्य आरोपी नफीस ट्रैवल्स के मालिक और उनके परिजनों के ऊपर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं आज बुधवार की उनकी बसों को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान नफीस ट्रेवल्स की लगभग 50 बसों को सीज किया गया है।बताते चलें कि बीते 11 दिसंबर को देर शाम से रात तक मेडिकल कॉलेज में शराब के नशे में कुछ असामाजिक तत्व कालेज परिसर में घुसकर कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के साथ गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की और उन्हें अपने फोर व्हीलर गाड़ियों से कुचलने की कोशिश की गई थी । जिसमें 9 छात्रों को चोट पहुंची थी जिसमे 2 छात्राएं शामिल है। इसके अलावा 1 छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 14 नामजद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। इसके अलावा पुलिस के द्वारा मामले में धारा 307 और 354 का इजाफा किया गया था।पुलिस ने 6 आरोपियों को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था इसके अलावा कुछ फरार बताए जा रहे थे। पुलिस ने फरार मुख्य आरोपियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर कहा गया था कि आरोपी 24 घंटे के अंदर थाना कोतवाली सोहागपुर में सरेंडर नहीं करते तो उनके नाम की चल और अचल संपत्ति को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी।जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल कॉलेज विवाद मामले के और उपयोग के विरुद्ध उनकी संपत्तियों कोशिश करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कि इस संयुक्त कार्यवाही से निश्चित रूप से असामाजिक तत्व और इस तरीके की हरकत करने वाले लोगों पर नकेल कसने का काम किया गया है।
Leave a comment