बड़ी खबर: मेडिकल कालेज में छात्रों के साथ मारपीट का मामला, फरार आरोपी को पुलिस ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, संपति कुर्क करने का नोटिस किया चस्पा

Contents
शहडोल (संवाद)। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कालेज परिसर में नशे से धुत्त कुछ असमाजिक तत्व घुसकर मेडिकल के छात्रों के साथ मारपीट और अन्य मामले में फरार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें यह की फरार आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर थाना कोतवाली में उपस्थित नहीं होने पर उनकी संपत्ति को कुर्क करने का नोटिस चस्पा किया है।इस मामले में बताया गया मुख्य आरोपियों में से एक नावेद खान उर्फ पप्पू की गिरफ्तारी के लिए शहड़ोल पुलिस ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर सरेंडर करने की चेतवानी दी है। साथ ही चेताया है की यदि 24 घंटे के अंदर उपस्थित नही हुए तो उनकी चल अचल संपत्ति कुर्क कराने के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा जिसके लिए सोहागपुर पुलिस ने उसके आफिस में एक नोटसी चस्पा किया है।बताते चलें कि नावेद खान और उनके अन्य साथियों के द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्रों के साथ मारपीट करने सहित अन्य मामलों में अपराध दर्ज किया गया था। इनके द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में नशे से धुत होकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की और घंटो तक हंगामा मचाया था। पुलिस ने नावेद खान सहित तमाम आरोपियों के विरुद्ध तमाम धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था। जिसमें कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली थी, बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिसमें नावेद खान के विरुद्ध पुलिस ने संपत्ति कुर्क करने का की नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के भीतर अगर नावेद खान थाना कोतवाली में उपस्थित नहीं होता तो उसकी चल और अचल संपत्ति को कुर्क करने न्यायालय से अनुमति मांगेगी।
Leave a comment