उमरिया/मंडला (संवाद)। बड़ी खबर कान्हा नेशनल पार्क से आ रही है। जहां 8 बारहसिंघा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाए जाने थे। इसके लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की एक टीम बारहसिंघा को लाने कान्हा नेशनल पार्क भी गई हुई थी। बताया जा रहा है कि कान्हा नेशनल पार्क में बांधवगढ़ प्रबंधन की टीम सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए 8 नग बारहसिंघा लेकर एक विशेष वाहन ेके माध्यम से कान्हा नेशनल पार्क से निकल चुकी थी जिसे आज शाम 5 बजे तक पहुंच जाना था। लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंची।
बांधवगढ़ में बारहसिंघा लाए जाने को लेकर जहां पूरे बांधवगढ़ में उत्साह रहा है। वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि अब बांधवगढ़ में भी बारहसिंघा गुलजार होंगे। बांधवगढ़ में लाए जाने वाले 8 बारहसिंघा को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह की पूरे के पूरे यानी 8 नग बारहसिंघा की मौत लाते समय रास्ते में हो गई है। हालांकि अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है और ना ही बांधवगढ़ प्रबंधन की ओर से कोई अधिकृत बयान आया है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम 8 नग बारहसिंघा को लेकर कान्हा नेशनल पार्क से रवाना हो गई थी लेकिन उनके बांधवगढ़ से पहुंचने से पहले रास्ते मे उन ऑठो बारहसिंघा की मौत हो जाने की अपुष्ट जानकारी मिल रही है।
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश
की सांस्कृतिक, धार्मिक,
सामाजिक विरासत को सहेजने के
लिए आगामी 21 और 22 अक्टूबर को
प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख
सार्वजनिक स्थलों और गौशालाओं
में गोवर - 19/10/2025