बच्चों के मध्यान्ह भोजन को चखा MLA राकेश गिरी ने, स्कूल की व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश,इधर कलेक्टर ने की DWSM की बैठक

0
207
प्रतीक रामचंद्रानी,टीकमगढ़ (संवाद) । 
जिले के विनोद कुंज तिराहा के पास स्थित शासकीय माध्यमिक नवीन शाला में गुरुवार के दिन विधायक राकेश गिरी पहुंचे जहां विधायक राकेश गिरी ने पहुंचकर स्कूल का जायजा लिया साथ ही स्कूल स्टाफ एवं प्राचार्य से चर्चा की है।
इसके साथ ही स्कूल की प्राचार्य निधि मिश्रा के द्वारा विधायक राकेश गिरी को स्कूल की बाउंड्री वॉल, स्कूल की मरम्मत, पानी की समस्या, रोड सहित तमाम समस्याओं से अवगत कराया गया जिसे विधायक राकेश गिरी ने तत्काल ही संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने एवं जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराने के दिशा निर्देश दिए।
वही विधायक राकेश गिरी ने स्कूल में बच्चों को मिलने वाला मध्यान भोजन के गुणवत्ता को जांचने के लिए स्वयं मध्यान्ह भोजन को चखा है।इसके अलावा मीनू के आधार पर बच्चो को भोजन मिल रहा है या नही इसकी भी जांच की है। विधायक राकेश गिरी ने बताया कि आज मेरे द्वारा विनोद कुंज के पास स्थित शासकीय माध्यमिक नवीन शाला में पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया गया साथ ही स्कूल प्राचार्य एवं स्टाफ के द्वारा तमाम समस्याओं से अवगत कराया गया एवं समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक एवं कार्य पूर्ण कराने को लेकर अधिकारी एवं ठेकेदारों को दिशा निर्देश दिए गए एवं विधायक राकेश जी ने कहा कि स्कूल में पेवर्स, स्कूल की बाउंड्री वॉल, पानी की समस्या सहित तमाम समस्याओं का जल्द से जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को स्वादिष्ट मध्यान भोजन सहित तमाम सुविधाएं मिले जिसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य एवं बच्चों द्वारा विधायक राकेश गिरी का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया इस मौके पर छात्र-छात्राएं एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
यूनिक पब्लिक स्कूल में विधायक ने किया पौधरोपण

 

इधर विनोद कुंज के पास स्थित यूनिक पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक राकेश गिरी बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस दौरान प्राचार्य एवं बच्चों के साथ स्कूल परिसर में विधायक राकेश जी एवं स्कूल स्टाफ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया साथ ही स्कूल प्राचार्य एवं बच्चों के द्वारा फूल मालाओं से एवं साल श्रीफल स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य भानु प्रकाश विश्कर्मा , संचालक एम के विश्कर्मा , शिवम विश्कर्मा , उप प्राचार्य कल्पना शुक्ला , निकाता अगवाल , शुस्मा श्रीवास्तव , नीलम साहू , विजय आनंद आर्य  सहित छात्र-छात्राएं एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
कलेक्टर ने की DWSM की बैठक,दिए निर्देश
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में DWSM की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में टीकमगढ़ जिले में शेष बचे ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत नवीन नलजल योजनाओं के DPR तैयार किये जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक, टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरी गोस्वामी, खरगापुर विधायक श्री राहुल सिंह लोधी एवं जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय,  ईई पीएचई श्री एसपी सिंह , ई डब्ल्यू आर डी श्री आरएन यादव,जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसी वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here