फूलों का तारो का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है, सीएम शिवराज ने मंच से फिल्मी गाना गाकर बांधा समाँ

0
590
खंडवा (संवाद)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश की बहनो के लिए उपहार स्वरूप लाडली बहना लागू करने के बाद वह लगातार बहनो के लिए जहां अधिकारियों को फार्म भराने सख्त निर्देश दिए है।वहीं वह जब भी कही किसी भी कार्यक्रम में जाते है वह बहनो की चिंता करते है।आज मंगलवार को वह खंडवा जिले पहुंचे हुए थे जहां लाडली बहना योजना के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे,जहां उन्होंने मंच से बहनो के लिए एक फिल्मी गाना गाया है। “फूलों का तारो का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है,” फिल्मी गाना गाया।
दरअसल आगामी 6 से 7 महीने के भीतर मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है।ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं, बहनो के लाडली बहना योजना लागू कर मास्टरस्ट्रोक खेला है। इस योजना में प्रदेश की 23 साल से 60 तक की महिलाओं को प्रति महीने एक हजार रुपये देने की योजना है। खंडवा पहुंचे सीएम शिवराज ने शहर की मुख्य सड़कों में रोड शो किया जिसमें वह नगर निगम चौराहे से बॉम्बे बाजार ,बस स्टैंड और इंदिरा चौक तक रोड शो के दौरान हजारों की संख्या बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here