कटनी (संवाद)। जिले में गड़बड़ी करने वालों लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के विरुध्द लगातार कार्यवाही से जहां शासकीय अमला सकते में है वहीं समाधान ऑनलाइन की शिकायतों के निराकरण मामले झूठी तथ्यों के आधार पर शिकायत बन्द करने के मामले में कटनी कलेक्टर ने एक पीएचई के सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं एक अन्य मामले में सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दरअसल कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद के द्वारा समाधान ऑनलाइन शिकायतों के मामले की सुनवाई की जा रही थी इस दौरान हैण्डपम्प का सुधार नहीं कराए जाने की शिकायत को पोर्टल में गलत जानकारी देकर शिकायत को बन्द कर दिया गया था।जिस पर संबंधित L-1 अधिकारी पीएचई के सब इंजीनियर मधु भलावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं 2 अन्य शिकायतों में सहायक यंत्री बीपी चक्रवर्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।