रीवा (संवाद)। जिले के थाना मऊगंज अंतर्गत एक प्रेमी युवक के द्वारा अपनी प्रेमिका को बुरी तरह से पटक-पटक कर लात, घुसा से मारने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । यह वीडियो पुलिस के पास ही पहुंचा है जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी प्रेमी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मऊगंज के थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक रीवा ने सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल बीते दिनों रीवा जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत ग्राम ढेरा में आरोपी प्रेमी युवक पंकज त्रिपाठी के द्वारा अपनी प्रेमिका के साथ बुरी तरीके से मारपीट की गई थी जिसमें वह अपनी प्रेमिका को पटक पटक कर लात घुसा से पिटाई की है। इस मामले में बताया गया कि प्रेमी युवक की प्रेमिका के द्वारा प्रेमी से शादी करने के बाद कह रही थी इसी बात से नाराज प्रेमी ने उसे मारने लगा और इस हद तक मारा कि कोई देख कर सहम जाए। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रेमी युवक पंकज त्रिपाठी ने अपनी प्रेमिका की किस बेरहमी से पिटाई की है ल। इस दौरान उसके किसी साथी ने इस पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया है।
प्रेमिका की पिटाई का वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है, जहां पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी पंकज त्रिपाठी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में यह भी बताया गया कि शुरुआत में मऊगंज थाना प्रभारी स्वेता मौर्य के द्वारा मामले में लापरवाही बरतने और आरोपी को बचाने के आरोप में उसे रीवा पुलिस अधीक्षक नवीन भसीन ने सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि इस मामले में प्रेमिका युवती के द्वारा पहले कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन पुलिस के द्वारा मामले को जांच में लेकर अब उससे पूछतांछ जरूर कर सकती है।