● मानपुर में जनजातीय कार्य मंत्री मीना ने , करकेली मे विधायक शिवनारायण , पाली में जिलापंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
उमरिया। आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। प्रदेश मे सड़को की गुणवत्ता , पहुंच मार्गो की सघनता, घर घर अनाज वितरण , घर घर नल जल की व्यवस्था, रोजगार , शिक्षा, अधोसंरचना विकास के क्षेत्र मे तेजी से कार्य किए जा रहे है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना , ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से आवास हीन परिवारों को प्रधनमंत्री आवास स्वीकृत किए जा रहे है। भू अभिलेखो का कम्प्यूटरी करण, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन , प्रशासनिक सुधार की दृष्टि से सीएम हेल्पलाईन लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से सेवा प्रदाय, शासकीय विभागों द्वारा पारदर्शी तरीके से ऑनलाईन सेवाएं प्रदाय की जा रही है। उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत कार्यालय मे आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किश्त वितरण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 3.50 लाख हितग्राहियो को 8 करोड़ 75 लाख रूपये की स्वीकृति एवं हितग्राहियो के खाते मे राशि अंतरित की।
करकेली जनपद पंचायत मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़ रही है। किसानो को किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सड़क , मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य, लाडली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज 28 जनवरी को प्रदेश के 3.50 लाख ग्रामीणों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 875 करोड़ रूपये की राशि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की गई है। 2024 तक सभी पात्र हितग्राहियो को पक्की छत देने का कार्य किया जाएगा।
पाली विकासखण्ड मे आयोजित कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पक्के एवं अच्छे आवास मे रहना सभी का सपना होता है, परंतु कभी कभी आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर सपने पूरे नही हो पाते है। ऐसे मे केंद्र सरकार ने सभी के आवास के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की जो आज गरीब परिवारो के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2021-22 में स्वीकृत आवास हितग्राहियों को आवास स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।