भोपाल (संवाद)। प्रदेश में पोषण आहार घोटाले को लेकर पूरे प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है।सभी जिलों और नगरों में विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी बीच विधानसभा में चल मानसून सत्र के दूसरे दिन पोषण आहार घोटाले को लेकर सदन में हंगामा मच गया। विपक्ष के विधायक बाला बच्चन और सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव में तीखी नोक झोंक हुई।
विधानसभा शुरू होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि प्रदेश में पोषण आहार घोटाले मामले को लेकर विपक्ष के द्वारा झूठ और भ्रम फैलाया जा रहा है।सदन के माध्यम वस्तु स्थिति स्पष्ट होना जरूरी है। विधानसभा के सदन में प्रश्नकाल के बाद सीएम शिवराज ने सदन को कर रहे थे संबोधित।सदन के प्रारंभिक कार्यवाही की दौरान ही विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया। इसी बीच लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा सदन के बाहर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है। भारी हंगामा के बीच नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विधायक के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने की बात कही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो भी शिकायते हो वह लिखकर दिया जाय। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस विधायक सदन के बाहर अनाप शनाप बोलकर अपना गाल बजा रहे है। भारी हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई थी।
बता दे कि प्रदेश में पोषण आहार में भारी घोटाला होने की बात सामने आई है। खुद महालेखाकार ने इसकी पुष्टि की है कि किस कदर पोषण आहार के ट्रांसपोर्टिंग में ठेका कंपनी ने परिवहन के नाम पर स्कूटर और ऑटो टैक्सी के नंबर से परिवहन दिखाकर करोड़ो रूपये का भुगतान प्राप्त कर लिया है। जिसके बाद पूरे प्रदेश और सदन में इस बात को लेकर हंगामा मचा हुआ है। हालांकि जांच के बाद तामाम प्रकार सारी स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगी।