पुलिस ने टीआई को गिरफ्तार कर भेजा जेल,महिला से बलात्कार के मामले में फरार चल रहा टीआई

जबलपुर/कटनी (संवाद) । कटनी जिले के बरही थाने में पूर्व में पदस्थ रहे टीआई संदीप अयाची एक महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के मामले में काफी समय से फरार चल रहे थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि टीआई संदीप अयाची के ऊपर थाने में पदस्थ महिला कांस्टेबल ने उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने जबलपुर में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। कार्यवाही नही होने पर महिला के द्वारा जबलपुर और कटनी के पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने की मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई जिसमें महिला ने बताया कि टीआई संदीप अयाची उसे शादी करने का झांसा देकर उसका शरीरिक शोषण किया है। इसके अलावा वह महिला से कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला कांस्टेबल के द्वारा बार बार शादी करने की बात कही जा रही थी लेकिन वह हमेशा टालता रहा।जिससे एक दिन तंग होकर महिला कांस्टेबल ने पुलिस में आरोपी टीआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद टीआई अयाची फरार हो गया। पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही भी की लेकिन वह हर बार बच निकलता था। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर के द्वारा फरार टीआई के ऊपर 5 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई थी।
जिसके बाद बीते शनिवार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार टीआई अयाची पाटन बायपास के आसपास देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किये वहां पहुंची और टीआई अयाची को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी टीआई से पुंछतांछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
Leave a comment