पुलिस ने किया 24 घण्टे के अंदर लूट का पर्दाफाश, तीनो आरोपी गिरफ्तार

उमरिया (संवाद)। पुलिस कोतवाली उमरिया में दिनांक 23 फरवरी को फरियादी सर्वेशचंद्र मिश्रा पिता शंकरदत्त मिश्रा निवासी ज्वालामुखी कालोनी उमरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनाँक 22 फरवरी की रात्रि करीब 10.15 बजे रेल्वे स्टेशन उमरिया से पैदल रास्ते से ज्वालामुखी कालोनी अपने घर जा रहा था तभी रेल्वे लाइन के किनारे 03 अज्ञात बदमाश इसका रास्ता रोककर मारपीट कर मोबाइल कीमती 15000/- रु., नगदी 2000/- रु. एवं बैग जिसमें टिफिन,बाटल इत्यादि सामान रखे थे कुल मशरुका 18500/- रु. का लूट कर भाग गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली उमरिया मे अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 341,394,34 ताहि. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आरोपियो की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली उमरिया निरी. सुन्द्रेश सिंह मेरावी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ,साथ ही आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की घोषणा की गई । उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक धरपकड़ करते हुए संदेहियो से पूछताछ की गई , दौरान पूछताछ आरोपी 01.सतेंद्र उर्फ छोटू झारिया पिता शीतल प्रसाद झारिया निवासी विकटगंज, 02.विनीत केवट पिता कुन्जीलाल केवट निवासी स्टेशन रोड उमरिया, 03. सतेंद्र सिंह उर्फ रवि पिता पुष्पेंद्र सिंह निवासी स्टेशन रोड द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया , आरोपियो के कब्जे से लूटा गया मशरुका मोबाइल कीमती 15000 रु., नगदी 2000 रु. एवं बैग जिसमें टिफिन,बाटल इत्यादि सामान रखे थे कुल मशरुका 18500/- रु. का बरामद किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह थाना प्रभारी कोतवाली,उनि. सरिता ठाकुर, सउनि. सत्यदेव यादव, सउनि. दिनेश तिवारी, सुभाष यादव, दीनानाथ सिंह, बृजेश सिंह, प्र.आर. विनोद प्रजापति, ताराचंद बघेल, दिलीप गुप्ता, आकाश दास, विनोद सिंह, ओमकार सिंह, आशीष सिंह ,जयप्रकाश नामदेव, आर.राजकुमार, प्रमोद जाटव, प्रवेश कुमार,नीलेश सिंह ,जगदीश तिवारी,अरविंद सेन, शिवकुमार,आसिम, भगत सिंह थाना कोतवाली एवं सायबर सेल से संदीप सिंद का सराहनीय भूमिका रही ।
Leave a comment