प्रतीक रामचंद्राणी टीकमगढ़।
जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एवं एसडीओपी टीकमगढ बी0डी0 त्रिपाठी के द्वारा थाना क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओ को रोकने तथा चोरी करने वाले अपराधियो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली टीकमगढ द्वारा दिनांक 19 दिसंबर 22 को फरियादी मुन्नालाल पिता सटटे वंशकार नि० नरैया मुहल्ला टीकमगढ़ ने रिपोर्ट किया कि उसके द्वारा अपनी पत्नी के लिये सोने का हार वर्ष 2006 में खरीदा था। दिनांक 18 दिसंबर 22 को पत्नी की तबियत खराब होने से इलाज हेतु अस्पताल गया था जो बैग से हार चोरी हो गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप0क्र0 1040/22 धारा 454,380 ताहि का कायम कर विवेचना जारी की गई थी।
इस दौरान विवेचना में पाया गया कि फरियादी मुन्ना लाल वंशकार के पडोस में रहने वाले नाती सौरभ उर्फ रिंकू बंशकार उम्र 22 साल नि0 नरैया मुहल्ला टीकमगढ़ के द्वारा चोरी की गई है। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने दिनांक 18 दिसंबर 2022 को अपने नाना मुन्ना लाल वंशकार के घर मे छत से घुसकर नानी के बैग से हार निकालकर चोरी करना बताया है। वहीं चोरी का हार टीकमगढ़ के कनई उर्फ कृष्ण लाल सोनी को बेचना बताया था। सौरभ बंशकार से हार बेचने में मिले रूपयों में से 4500 रूपये तथा कनई उर्फ कृष्ण लाल सोनी से उक्त सोने का हार लगभग 3.5 तौला का कीमती लगभग 1.5 लाख रूपये का जप्त किया गया है।
Contents
प्रतीक रामचंद्राणी टीकमगढ़। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एवं एसडीओपी टीकमगढ बी0डी0 त्रिपाठी के द्वारा थाना क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओ को रोकने तथा चोरी करने वाले अपराधियो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली टीकमगढ द्वारा दिनांक 19 दिसंबर 22 को फरियादी मुन्नालाल पिता सटटे वंशकार नि० नरैया मुहल्ला टीकमगढ़ ने रिपोर्ट किया कि उसके द्वारा अपनी पत्नी के लिये सोने का हार वर्ष 2006 में खरीदा था। दिनांक 18 दिसंबर 22 को पत्नी की तबियत खराब होने से इलाज हेतु अस्पताल गया था जो बैग से हार चोरी हो गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप0क्र0 1040/22 धारा 454,380 ताहि का कायम कर विवेचना जारी की गई थी।इस दौरान विवेचना में पाया गया कि फरियादी मुन्ना लाल वंशकार के पडोस में रहने वाले नाती सौरभ उर्फ रिंकू बंशकार उम्र 22 साल नि0 नरैया मुहल्ला टीकमगढ़ के द्वारा चोरी की गई है। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने दिनांक 18 दिसंबर 2022 को अपने नाना मुन्ना लाल वंशकार के घर मे छत से घुसकर नानी के बैग से हार निकालकर चोरी करना बताया है। वहीं चोरी का हार टीकमगढ़ के कनई उर्फ कृष्ण लाल सोनी को बेचना बताया था। सौरभ बंशकार से हार बेचने में मिले रूपयों में से 4500 रूपये तथा कनई उर्फ कृष्ण लाल सोनी से उक्त सोने का हार लगभग 3.5 तौला का कीमती लगभग 1.5 लाख रूपये का जप्त किया गया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष कुमार, थाना इंचार्ज रघुराज सिह, उनि डीपी गौतम, प्र0आर0 356 मनोज कुमार, विवेचक प्र0आर0 मनीष सिंह, प्र0आर0 कैलाश, आर0 अमरनाथ, म0आर0 अपूर्वा, म0आर0 चंदा, म0आर0 सुधा, एनआरएस सेवक, कादिर खांन आदि की महत्तवपूर्ण भूमिका रही है।