पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे चंदिया फाटक में ओवर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन, वीडियो कांफ्रेंसिंग से 26 फरवरी को होगा भूमिपूजन,

0
728
उमरिया (संवाद)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को उमरिया जिले के चंदिया में चंदिया से कौड़िया-बिलासपुर रोड में स्थित रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।इसी के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेल्वे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा
26 फरवरी को प्रातः 10.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे भूमि पूजन में उमरिया जिले के चंदिया फाटक में क्रॉसिंग ओवर ब्रिज का भूमि पूजन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा। चंदिया में आयोजित कार्यक्रम में 10.45 बजे मुख्य अतिथियों का आगमन, 10.50 बजे स्वागत संबोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम 10.55 बजे, अतिथियों का मंच पर आगमन एवं स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरण 11.15 बजे से,  प्रोजेक्ट के फिल्म का प्रदर्षन 11.25 बजे , अतिथियों का संबोधन 11.35 बजे तथा प्रधाानमंत्री जी का सीधा प्रसारण 12.30 बजे से प्रारंभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here