पीएम आवास के निर्माण को लेकर एक्शन में कलेक्टर प्रियांक मिश्रा, कहा एसडीएम करे मॉनिटरिंग,

Editor in cheif
3 Min Read
Collector Priyank Mishra is in action mode regarding PM Awas Yojana government’s ambitious plan. He said in the weekly time limit meeting that if there is any problem in the construction of the buildings of the beneficiaries under the scheme, then they should be resolved. Take the list of beneficiaries to all the SDM fields and start the work after finding out the reason for whose housing work has not started. If there is any complaint regarding the construction of the house, then investigate it and ensure that action is taken. Collector Priyank Mishra gave these instructions in the meeting of the deadline held in the Collectorate auditorium on Monday.
कटनी (संवाद)। पीएम आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर कलेक्टर प्रियांक मिश्रा एक्शन मोड में है। उन्होंने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कहा कि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के भवन निर्माण में कोई परेशानी आ रही है तो उसका निराकरण करें। सभी एसडीएम फील्ड पर हितग्राहियों की सूची लेकर जाएं और जिनके आवास का काम प्रारंभ नहीं हुआ है, उसका कारण पता लगाते हुए कार्य प्रारंभ कराएं। आवास निर्माण को लेकर कोई भी शिकायत मिले तो उसकी जांच करें और कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आवास योजना के हितग्राहियों को कम दामों में सामग्री उपलब्ध हो सके, इसके लिए भी प्रयास किए जाएं। उन्होंने स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सिटीजन फीडबैक अवश्य लें और ग्रामीण क्षेत्रों के कस्बों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के प्रयास करें। पीएम किसान योजना में आधार सत्यापन कार्य को लेकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने भ्रमण कर जानकारी लेते हुए प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश प्रदान किए। वैद्य आपके द्वार योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को एप डाउनलोड कराने और जिले मंे आयोजित हुए स्वास्थ्य मेलों में जितने लोगों को लाभ मिला उनकी जानकारी एकत्र कर प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए।
शासकीय उत्कृष्ट स्कूल को आदर्श स्कूल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से कराए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने, लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही कोई भी बालिका की पढ़ाई बीच में बंद न हो, इसके लिए प्रयास करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने टीएल बैठक में दिए।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *