पिता से साथ पत्नी के अवैध संबंध के संदेह पर पुत्र ने की पिता की हत्या

Editor in cheif
4 Min Read

कटनी (संवाद)। अपनी पत्नी और अपने पिता के बीच अवैध संबंधों के शक के कारण एक पुत्र ने अपने ही वृद्ध पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद पड़ोसियों के द्वारा डायल 100 को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 डायल के माध्यम से वृद्ध को बड़वारा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिये रेफर किया गया था। वृद्ध की हालत गंभीर घायल होने के साथ उसकी हालत में सुधार नही हो पा रहा था। जिस कारण उसे जबलपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई हैं।

घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक जिले के बड़वारा जनपद अंतर्गत ग्राम कछारी निवासी लक्षमन कुम्हार उम्र 26 वर्ष काम धंधा करने के लिए मुम्बई में रहता था और यहां कछारी गांव में उसका 68 वर्षीय वृद्ध पिता नंदीलाल और उसकी पत्नी रहती थी। तभी उसके मन और दिमाग मे अपने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध का फितूर पनपने लगा। बीते सोमवार को वह मुम्बई से अपने गांव कछारी पहुंचा था। जिसके बाद मंगलवार को रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास जब सभी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए उसके बाद लक्षमन का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो रही थी। इस बीच घर मे मौजूद वृद्ध पिता नंदीलाल ने विवाद नही करने को बोलकर शांत कराने की कोशिश करने लगा। इसी बीच उसका कलयुगी पुत्र ने पत्नी को छोड़ अपने वृद्ध पिता से झगड़ने लगा। इस बीच बात इतनी बढ़ गई कि वह पत्नी से पिता के अवैध संबंध की बात सामने ले आया जिसके बाद उसके दिमाग में काफी समय से पनप रहे अवैध संबंधों की बात को लेकर गुस्से में आ गया और घर मे रखी कुल्हाड़ी से वृद्ध पिता पर हमला कर दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप घायल होकर वहीं गिरकर अचेत हो गया।

घटना विवाद के समय उसके घर के आसपास के लोग आने घरों में मौजूद रहे है।घटना के बाद सभी दौड़कर वहां पहुंचे और 100 डायल को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम के द्वारा घायल वृद्ध को बड़वारा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटनी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।लेकिन वृद्ध की हालत में सुधार नही होने पर उसे जबलपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

इधर वृद्ध का कलयुगी पुत्र जिसने अपने पिता को कुल्हाड़ी मारकर हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। वह मौका पाकर मुम्बई भागने के फिराक में रहा है।लेकिन समय रहते बड़वारा पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *